
शहजाद अंसारी
बिजनौर। मादक पदार्थ एंव उसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगीना अर्चना सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय धीर ने टीम के साथ नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा समाज के दूसरे लोगों व युवाओं को नशाखोरी से बचाने एवं नशीली दवाओं व उसके अवैध व्यापार करने वालों को पकडवानें में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के सम्बन्ध में लोगो को जागरुक किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना अर्चना सिंह ने कोतवाल संजय धीर व पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की दोपहर नगीना के गांधीमूर्ति चैक पर मादक पदार्थ एंव उसके अवैध परिवहन एवं व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आमजन को नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा समाज के दूसरे लोगों व युवाओं को नशाखोरी से बचाने में सहयोग प्रदान करने एवं नशीली दवाओं व अवैध व्यापार करने वालों को पकडवानें में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के सम्बन्ध में जागरुक किया।
क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करना एक जानलेवा बीमारी है जिसका सेवन न करने में ही खुद की व परिवार की भलाई है आज हम सब मिलकर शपथ ले की न ही हम नशीले पदार्थों का सेवन करेंगे और न ही अपने आसपास होने देंगे। इस मौके पर सीओ अर्चना सिंह के अलावा कोतवाल संजय धीर] कस्बा इंचार्ज अजय कुमार] लालसराय चैाकी प्रभारी उवैस खान] प्रधान पति समाजसेवी आफताब अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।










