
हममें से कई लोगों के रिश्ते टूट जाते हैं। ये ब्रेकअप्स या तलाक इंसान के बीच कड़वे रिश्तों के कारण टूट जाता है। लेकिन चीन में एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक लिया ताकि वो जिन्दा रह पाए। जी हां, अपने पति की जान बचाने के लिए महिला ने उससे तलाक ले लिया और किसी और से शादी कर ली।
चीन के शान्डोंग में रहने वाली जिआ की जिंदगी तब बदल गई, जब 22 साल पहले उसका पति पचास फ़ीट की ऊंचाई से गिर गया था। इसके बाद जिआ के पति को लकवा मार गया। वो अपना कोई काम नहीं कर पाता। ऐसे में जिआ को ही उसका ख्याल रखना पड़ता था। लेकिन पति की देखभाल के लिए उसे अपना काम छोड़ना पड़ा।
जिआ अपने पति से बहुत प्यार करती थी। लेकिन पैसों की किल्लत के कारण उसके लिए पति का इलाज करवा पाना मुश्किल हो गया था। इसके लिए जिआ ने दूसरी शादी करने का फैसला किया। अपने पडोसी की मदद से जिआ को एक ऐसा पति मिल गया, जिसने उसके पति का ख्याल रखने के लिए पैसे देने की हामी भर दी। जिआ ने अपने पति को तलाक दिया और दूसरे शख्स से शादी कर ली।
शादी के बाद भी जिआ अपने एक्स पति का ख्याल रखती है। उसके खाने-पीने से लेकर उसके सारे काम करती है। दोनों के बीच के प्यार और त्याग की कहानी लोगों का दिल जीत रही है।














