शर्मिंदा हो जाएंगे फिल्मी सितारे, जब देखेंगे अपनी ये तस्वीरें, देखिए आप भी

कई बार जाने-अनजाने में हमारी कई ऐसी फ़ोटोज़ आ जाती हैं जिन्हें हम दुबारा देखना पसंद नहीं करते हैं, कहने का मतलब है कि कुछ ऐसी तस्वीरें जिनमें हम अच्छे नहीं लग रहे होते हैं या टाइमिंग की वजह से फोटो का मतलब कुछ और ही निकल रहा होता है. अब सोचिये बॉलीवुड के सितारों की तो ना जाने कितनी तस्वीरें खींची जाती हैं तो ज़ाहिर सी बात है उसमें भी कुछ ऐसी खराब तस्वीरें आती ही होंगी. आज हम आपको आपके फेवरेट कुछ सितारों की ऐसी ही तस्वीर दिखने वालें हैं जिन्हें देखने के बाद आप हँसते-हँसते लोट-पॉट हो जायेंगे.

1.अर्जुन कपूर को कोई कहो खुले में यह सब अच्छी बात नहीं होती !

2.दूसरी फोटो है परिणिति चोप्रा की जिसमें उनके एक्सप्रेशन किसी डॉलफिन से कम नहीं लग रहे हैं.

3.बॉलीवुड के अपने समय में नामी हस्ती रहे नाना पाटेकर का एक फोटो इन्टरनेट पर खूब वायरल है जिसमें वो मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.

  1. अब जो हम आपको फोटो दिखने वाले हैं उसे जरा अकेले में ही देखिएगा, इसमें अनिल कपूर और अनु मालिक की हालत थोड़ी अप्पतिजंक है.
  2. इस फोटो में जो एक्ट्रेस हैं, उनके एक्सप्रेशन देखने के बाद उनको आप पहचान जाएँ तो हम मान लेंगे कि आपको वाकई बॉलीवुड का ज्ञान है !
  3. प्रमोशन के लिए किस हद्द तक जाते हैं बॉलीवुड सितारे आप अगली फोटो को देखकर समझ जायेंगे.
  4. सनी देओल के फैन हैं तो ये फोटो आपको बहुत पसंद आने वाली है !
  5. शिल्पा खुश हैं या दुखी हैं या फिर कंफ्यूज हैं हमारी तो समझ के बाहर है, आप ही देख लीजिये फोटो में ये कैसा चेहरा बनाये हुए हैं शिल्पा..
  6. yo yo तो आप सभी ने कभी ना कभी फोटो में किया ही होगा लेकिन ऐसा yoyo तो सिर्फ प्रियंका ही कर सकती हैं !
  7. जहां तेरी ये नज़र है जानेजा मुझे खबर है… आमिर खान और राखी सावंत का ये फोटो अगर वायरल हो गया तो पता नहीं क्या होगा.
  8. बिग बी की बहु के ये फोटो देखने के बाद आप क्या कहेंगे ?