इन शादियों ने कायम की नई मिसाल, तीसरी वाली तो सबसे खास

शादी आम तौर पर अपनी जिन्दगी में हर कोई करता है लेकिन कुछ एक शादियाँ ऐसी होती है जो अपने आप में मिसाल साबित होती हैॆं. कही न कही इन शादियों को देखकर के आप खुद भी एक बार के लिए मन में कहेंगे कि वाकई में बात तो सही है.आज हम आपको ऐसी मिसाल शादियों के बारे में बताने वाले है और ये आपके दिल को भी खुश करने का काम करेगी. आप कहेंगे जहाँ प्यार हो वहां पर दूसरी चीजे तो बिलकुल भी कही से भी मायने ही नही रखती है.

सुनीता और जय

सुनीता और जय की शादी होने को थी लेकिन शादी से कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ जिसमे सुनीता का चेहरा बिगड़ गया और सबको लगा अब ये शादी नही हो पायेगी लेकिन जय ने कहा मेने सुनीता से प्यार किया है उसके चेहरे से नही और दोनों ने शादी की और दुनिया के सामने अलग ही तरह की मिसाल कायम करके दिखाई.

अभय देवरे और प्रीती कुम्भरे

आईआरएस अफसर अभय देवरे और प्रीती कुम्भरे की शादी भी दुनिया के सामने एक मिसाल बनी जिसमे इन दोनों ने अपनी शादी में कोई पैसा खर्च नही किया और अभय देवरे ने लगभग एक लाख रूपये गरीबो के लिए और लाइब्रेरी की किताबो के लिए दे दिए ताकि उनसे लोगो की कुछ मदद की जा सके.

ललिता और रवि शंकर

ललिता सन 2008 में एसिड अटैक का शिकार हुई थी और इसमें वो बहुत ही बुरे तरीके से जूझ भी रही थी और इसी दौरान रवि शंकर उनकी लाइफ में आते है और दोनों को प्यार हो जाता है जिसके बाद इन दोनों ने ही शादी भी की और दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की कि शादी में सुन्दरता मायने नही रखती है.