Lar Nagar Panchayat Deoria/Uttar Pradesh: देश के लद्दाख में चीन सीमा पर चीनी सेना की हरकतों के बाद लद्दाख में अनेक भारतीय सैनिको को तैनात किया गया है। यह भारतीय सेना के जवान चीनी सेना की हर नापाक हरकत को विफल कर रहे है और LAC पर डटकर खड़े है। ऐसे में उन भारतीय जवानों के परिवार अपने अपने गांव में किस हालातों से जूज़र रहे है, कभी किसी ने सोचा है। यह सवाल आज आप इस खबर को जानकर जरूर करेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के लार क्षेत्र (Lar Nagar Panchayat, Deoria UP) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार हर किसी को सरहद पर तैनात सेना जवान के परिवार के लिए हमदर्दी होगी। खबर के अनुसार चीन सीमा के पास लद्दाख में तैनात भारतीय सेना जवान की पत्नी और बेटी ने गुरुवार को नगर एसपी से शिकायत की है।
प्रदेश के लार थाना क्षेत्र में सेना जवान का परिवार रहता हैं। अभी सेना जवान की पोस्टिंग चीन बॉर्डर पर लद्दाख में है। जवान की पत्नी और दो बेटियां गांव से बाहर मकान बनवाकर निवास करती हैं। इस वक़्त यह क्षेत्र सुनसान भी है। जवान की पत्नी ने नगर SP को बताया की दूसरे गांव के एक विशेष समुदाय के लोग यहां मवेशी चराने के लिए आते हैं। वे यहाँ आते ही बेटियों और उन्हें बतसुलुकी करते हैं।
खबर में बताया गया है की जवान की पत्नी द्वारा उन लोगो का विरोध करने पर वे मकान पर ईंट और पत्थर फेंकते हैं। पांच जून को उन लोगों ने महिला और बेटी के साथ ज्यादा बतसुलुकी की थी। इस अति को जाने पर महिला ने नज़दीकी लार थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई थी। इस मामले में लार पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, परन्तु कोई कार्रवाई की ही नहीं थी। इससे बतसुलुकी करने वाले तत्वों का मनोबल और बढ़ गया।
इसके बाद गुरुवार को सेना जवान की पत्नी और बेटी एसपी कार्यालय पहुंचीं और एसपी से पूरी बात बताई। जवान की पत्नी और बेटी ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद एक सिपाही आया और कहा कि मदद तभी करेंगे जब यहां दावत दोगी। अब सेना जवान की पत्नी का कहना है कि जब उनके घर पर कोई पुरुष सदस्य नहीं है और उनका फौजी पति चीन सरहद पर तैनात है, तो ऐसी स्थिति में वे पुलिस वालो को या किसी अन्न मर्द को घर में कैसे दावत या भोजन-पानी करवा सकती है।
इस बात पर नगर एसपी डॉ श्रीपति मिश्र ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए लार थाना प्रभारी और उसके सभी सिपाहियों को तलब किया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक़ इस मामले में भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है। एसपी ने लार थाना प्रभारी, हलका इंचार्ज और उक्त पुलिस वालों को तलब किया है और जवाब माँगा है।