भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया. तूर ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया. तजिंदर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया. भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां गोल्ड मेडल है.
23 साल के तजिंदर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया. हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा. लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया.
That proud moment when Tejinder pal Singh Toor won GOLD for INDIA in shot put and 🇮🇳 flew high at #AsianGames2018 #KheloIndia pic.twitter.com/1DT2Gl2Hd2
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) August 25, 2018
एशियाई खेलों में यह एक नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 20.57 मीटर का रिकॉर्ड था, जो सऊदी अरब के अब्दुलमजीद अल्हाबाशी ने 2010 एशियाई खेलों में बनाया था.
इसी स्पर्धा में चीन के लियू यांग ने 19.52 मीटर के साथ सिल्वर मेडल और कजाकिस्तान के इवानोव इवान ने 19.40 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
.@Tajinder_Singh3 WELL DONE!! You did it in style- New National Record and New Games Record #AsianGames2018 #TeamIndiaAthletics #goforglory pic.twitter.com/SH34eNhHjb
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 25, 2018
भारतीय नौ सेना में काम करने वाले पंजाब के तजिंदर पाल तूर ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. वह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन के साथ आठवें स्थान पर रहे थे.
तजिंदर ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘मेरे दिमाग में बस एक ही चीज थी. मैं 21 मीटर पार करना चाहता था. मैंने गोल्ड मेडल के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन मैं इससे खुश हूं. मैं पिछले दो तीन साल से राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश कर रहा था और यह आज हो पाया और वह भी मीट रिकॉर्ड के साथ.’
A historic Gold and a new record!
Congratulations to Tejender Pal Singh Toor for winning the prestigious Gold medal in the Shot put event at the @asiangames2018. Proud of him for setting a new Asian Games record as well. pic.twitter.com/19Ccik3ovi
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2018
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके और उनके परिवार के लिये बहुत मायने रखती है. तजिंदर ने कहा, ‘यह पदक मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसके लिये मैंने काफी त्याग किये हैं. पिछले दो साल से मेरे पिता (करम सिंह) कैंसर से जूझ रहे हैं. मेरे परिवार ने कभी भी मेरा ध्यान भंग नहीं होने दिया. उन्होंने मुझे सपना पूरा करने की ओर बढ़ाये रखा. मेरे परिवार और दोस्तों ने काफी त्याग किये हैं और आज इन सबका फल मिल गया.’
A RECORD BREAKING GOLDEN THROW!
Champion Tejinderpal Singh Toor has won a GOLD medal in Shot Put at #AsianGames2018.
What a performance! What a champ! #KheloIndia #IndiaAtAsianGames2018 pic.twitter.com/R8eK7y5ce7
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) August 25, 2018
उन्होंने कहा, ‘अब मैं अपने पिता से मिलूंगा लेकिन मैं दो दिन में ही वहां पहुंच पाऊंगा. मुझे अब अगली चुनौती के लिये तैयार होना होगा. मेरे कोच एम एस ढिल्लों को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने काफी मेहनत की है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर तजिंदर पाल तूर को बधाई दी है.