
एक अरसे से चुटकला मनोरंजन का सबसे सस्ता और लोकप्रिय साधन बना हुआ हैं, ऐसे कई चुटकले हैं जो कोई कितना भी उदास हो लेकिन एक बार सुन ले तो हंसी से लोटपोट हो जाता हैं. आज हम आपके लिए कुछ खास और मजेदार चुटकले लेकर आये हैं, जिनको पढ़ते ही आप हंसते हसंते लोटपोट हो जायेगे. तो फिर देर किस बात की शुरू करते है मजेदार चुटकुलों का सिलसिला.
गाँव में आइ नई नवेली बहू ने पहली बार
मक्खन को दही से निकालने के दही को खूब मथा.
मक्खन निकल जाने पर उसने सास से बोला–
“सासु माँ, दही में से #मक्खन# निकल आया है, कहा रखूँ ?”
.सास माँ – “बेटा ये नाम (मक्खन) कभी मत लेना ये तेरे ससुर जी का नाम है.”
और अपने ससुर का नाम बहू कभी नहीं ले सकती
.बहू – “ठीक है माजी !”
.दूसरे दिन “मक्खन” निकला तो बहू ने पूछा –
“माँजी दही मैं से #ससुरजी# निकल आए है,
इसे कहाँ पर रखूँ ?”
अकबर :- बीरबल मुझे एक बात बताओ !
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत
करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे ?
बीरबल :- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ ,
फिर बताता आपको बताता हूँ !
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है :-
महाराज यही है वो इंसान !!
अकबर :- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को ?
बीरबल:- महाराज ! मैने इसका मोबाईल
चेक अभी किया हैँ,
इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!
भिखारी: भगवान के नाम पे
कुछ दे दे बाबा..
Student –ये ले.. मेरी B.E. की डिग्री रख ले..!
भिखारी:-अब रुलाएगा क्या पगले..
तुझे चाहीये तो मेरी
MBA. की डिग्री रख लेरे बाबा ..!
दो बचपन के पुराने दोस्त बहुत सालों बाद फिर से मिले….
पहला मित्र -: “कितने बच्चे हैं तुम्हारे …??”
दूसरा मित्र -: “मेरे 4 बेटे हैं..!!” .
पहला मित्र -: “सब क्या करते हैं…??”
दूसरा मित्र -:“पहला वाला MBA.. दूसरा वाला MCA..
तीसरे वाला M.TECH.. और चौथा चोर है..”
पहला मित्र -: “तो फिर चोर बदमाश को अपने घर से निकाल क्यों नही देते ….?”
दूसरा मित्र -:”वही तो कमाता है… बाकी सब तो ‘बेरोजगार’ हैं घर पर ..!
सुहागरात को जीजा दूध पीकर साली से बोला-यह कैसा दूध है,
साली-वो केसर ख़त्म हो गया था,तो मैंने आपकी पॉकेट से,
विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया,
क्योंकि इसके दाने दाने में है केसर का दम















