कलेक्टर की कार रोक कर खड़े हो गए गजराज, जानिए फिर क्या हुआ ?

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां के सघन गुडलूर इलाके में एक जंगली हाथी ने जिला कलक्टर इनोसेंट दिव्या व अधिकारियों के काफिले को रुकने पर मजबूर कर दिया.

दरअसल कलक्टर अधिकारियों के साथ गुडलूर के सिरियूर इलाके में घने जंगल में आबाद एक गांव जा रही थी. सोमवार को यहां पंचायत के चुनाव का मतदान केन्द्र था. काफिला अपनी गति से आगे बढ़ रहा था.

ड्राइवर अचानक को थोड़ी दूर पर एक जंगली हाथी नजर आया. उसने कार वहीं रोक ली. उधर हाथी भी सड़क पर आ डटा. हाथी को रास्ता रोकते देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.

हालांकि थोड़ी देर बाद हाथी खुद ही जंगल की ओर चला गया. उसके काफी दूर निकल जाने के बाद तसल्ली होने पर अधिकारियों का काफिला मतदान केन्द्र की ओर बढ़ा.

खबरें और भी हैं...