पहेली : किस चीज को आप दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें में नहीं ?

वैसे भगवान ने हाँथ तो दो दिये हैं पर क्या आप को पता हैं कुछ काम के लिए आप अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल कर ही नहीं सकते। जी हाँ आज का हमारा पहेली कुछ ऐसा ही है। चलो देखते हैं आप इस मज़ेदार हिंदी पहेली को कैसे सुलझाते हैं.

हिंदी पहेली : वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें में नहीं?

अगर आप को जवाब आता है तो जल्दी से अपना जवाब कमेंट कर के बतायें और अपने ज्ञान का प्रमाण दे।

अगर जवाब नही आता है तो ज्यादा शर्मिंदा होने की बात नहीं, क्योंकि 99 प्रतिशत लोग इस पहेली को हल नहीं कर सके।

जवाब : बायां हाथ

क्यों चकरा गएँ न उत्तर जानकर। जी हाँ इस पहेली का उत्तर है आप का अपना बायां हाँथ। आप दाएं हाथ से अपने बाए हाँथ को तो पकड़ सकते हैं पर आपने बाएं हाँथ से ही उसी हाँथ को नहीं पकड़ पाएंगे। अगर यकीन नहीं होता तो खुद कोशिश कर के देख लीजिये।

तो अगर आप से कभी कोई पूछे वह कौन सी चीज है जिसे आप अपने दायें हाथ में पकड़ सकते हैं लेकिन बायें में नहीं? तो उसका जवाब तुरंत बायां हाँथ बताइयेगा।

खबरें और भी हैं...