हिस्ट्रीसीटरों की क्राईमकुंडली तैयार,शुरू हुई छापेमारी..

औरैया। जिले के सबसे खतरनाक अपराधियों में शामिल पुलिस के
रडार पर आए हिस्ट्रीशीटरों की पूरी क्राईमकुंडली पुलिस ने तैयार कर
ली है। अब उनकी धर पकड के लिए डापेमारी अभियान चलाया जा
रहा है। इनमें जमानत पर जेल से बाहर घूम रहे ऐसे अपराधियों को
चिह्नित किया जाएगा जो आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। ऐसे
लोगों को जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की
जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुनीति का साफ साफ कहना है कि जिले में
अपराधियों को किसी भी सूरत में रहने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए
जिले भर के टॉप 15 अपराधियों की सूची तैयार करा ली गई है। इनकी
पुलिस तलाश कर रही है। तैयार सूची में शामिल अपराधियों के मृत
होने की भी जानकारी दर्ज की जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार की
कोई गड़बड़ी न हो सके। पुलिस द्वारा तैयार की टाप 15 अपराधियों में
धर्मराज उर्फ बंटी यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी मोहल्ला विधिचंद्र,
सदर कोतवाली, गोविंद सविता पुत्र गुलाब सिंह निवासी मोहल पढ़ीन
दरवाजा कोतवाली औरैया, राघवेंद्र उर्फ बर्री पुत्र अशोक सिंह निवासी
जरूहौलिया थाना कोतवाली औरैया, धर्मेंद्र सिंह यादव पुत्र सतीश चंद्र
निवासी ऊमरसाना थाना दिबियापुर, प्रदीप उर्फ बउआ पुत्र महेश चंद्र
निवासी बैसुंधरा थाना दिबियापुर, सोनू पुत्र हरीराम निवासी कटरा
हेमनाथ थाना फफूंद, राजा पुत्र सादिक निवासी इस्लाम नगर
कोतवाली अजीतमल, रज्जा पुत्र असलम निवासी इस्लाम नगर,
कोतवाली अजीतमल, अनवरताज पुत्र साबू निवासी दलेल नगर
कोतवाली अजीतमल, सनी कंजड़ पुत्र मुनू कंजड़ निवासी कीरतपुर
कोतवाली बिधूना व सनी जाटव पुत्र अशोक सिंह निवासी किशनी रोड

कोतवाली बिधूना, हंसू पुत्र जहान सिंह निवासी नगला चिंता थाना
अछल्दा, स्वराजवीर पुत्र रामचरन निवासी खेरा मौजा इटैली थाना
अछल्दा, संजेश उर्फ कल्लू पुत्र सहदेव निवासी गौतला थाना अछल्दा,
व बब्लू उर्फ बल्लू उर्फ प्रदीप पुत्र जगदीश यादव निवासी नगला
रामधन थाना अछल्दा शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक