
प्याज वाली सब्जी खाने से मलाशय के कैंसर के विकसित होने का खतरा कम हो जाता है. एक नए अध्ययन में इस बारे में दावा किया गया है. कोलन और मलाशय बड़ी आंत के हिस्से हैं, जो पाचन तंत्र का सबसे निचला हिस्सा होता है . विभिन्न तरह के कैंसर से जितनी मौत होती है, उसमें महिलाओं और पुरूषों के मामले में कैंसर का यह क्रमश: दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा रूप है.
अगर आप भी रोजाना कच्चे प्याज खाते हैं तो इससे आपको कई तरह के लाभ मिल सकते है। कच्चे प्याज खाने से आप कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से दूर रह सकते हैं, इसके साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी से भी बच सकते हैं। प्याज में सल्फर यौगिक तत्व मौजूद होता है, जो ब्लड शुगर पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, साथ ही कच्चा प्याज खाने से पाचन तंत्र की क्रिया भी ठीक रहती है।
यदि आपको गैस की समस्या है, तो रोजाना कच्चा प्याज खाएं, गैस की समस्या से शिकार व्यक्ति के लिए कच्चा प्याज बेहद ही फायदेमंद होता है, रोजाना कच्चा प्याज खाने से कैंसर के सेल्स खत्म होते है। कच्चा प्याज शरीर में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है।
दिल की बीमारी से अगर आप जूझ रहे हैं, तो कच्चा प्याज खाना शुरू कर दें। इससे आपको दिल से जुड़ी समस्या कम होने लगेगी, खाने के दौरान सलाद में प्याज को भी भरपूर मात्रा में शामिल करें। इससे आपको हार्ट अटैक नहीं आएगा।
रोजाना कच्चा प्याज खाने से डायबिटीज के खतरे से भी बचे रहेंगे। कच्चे प्याज में मौजूद सल्फर यौगिक शुगर लेवल को कम करने में सहायक होता है, इसके साथ ही कच्चा प्याज पुरानी से पुरानी पाचन प्रक्रिया ठीक करने में सहायक सिद्ध होता है।















