कंपनी ने 800 का कंडोम बेचने पर मांगी माफी, साथ में ये बात भी बोली

अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग लोगों के लिए चूहे-बिल्ली का खेल बन जाती है, जब वो ऑडर कुछ और करते हैं और उनके घर कुछ और जाता है. अब ये छोटी-मोटी कंपनी करें तो समझ आता है लेकिन बड़ी कंपनी एमाजॉन द्वारा ऐसा करना चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि करीब 70 प्रतिशत लोग एमाजॉन के सामान पर विश्वास करते हैं. खैर, एमजॉन की ये गलती थी तभी उसने अपनी इस गलती को स्वीकार कर ग्राहक की परेशानी को सुलझा लिया.

दरअसल एक युवक ने अपने बच्चे के लिए वीडियो गेम एमाजॉन से मंगवाया था. एमाजॉन से सामान तो आया लेकिन वो वीडियो गेम नहीं बल्कि कंडोम आया था. युवक हैरान रह गया कि आखिर 800 रुपये में कंडोम कैसे आ गया. युवक ने जब शिकायत की तब पता चला कि एमाजॉन से किसी गलती की वजह से ऐसा हो गया. जिसके बाद एमाजॉन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मैं आपका ऑर्डर आप तक पहुंचाता हुआ.

एमाजॉन का कहना है कि सिर्फ एक ही जगह से ऐसा नहीं हुआ बल्कि कई जगह पर गलत ऑर्डर चले गये जिसके बाद एमाजॉन ने फौरन ही ग्राहकों की परेशानी सुलझाई. आपको बता दें, कई बार लोगों को गलत सामान मिल चुका है. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को भी मोबाइल के डिब्बे में कुछ मिला था.

खबरें और भी हैं...