Jokes : आशिक के साथ घूम रही थी शादीशुदा महिला, अचानक पति मिल गया और..

आज के इस भागदौड़ वाली जिंदगी में किसी को हंसाना बहुत कठिन माना जाता है, किसी का दिल तो बहुत आसानी से दुखाया जा सकता है पर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लाना काफी मुश्किल काम है, इस सभी चीज़ को नज़र में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे धमेकेदार जोक्स लेकर आये हैं जिसे पढ़ के आप अपनी हसी बिलकुल भी नहीं रोक पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

एक भिखारी आदमी से बोलता है

भिखारी- क्या बात है साहब, पहले तो आप 100 रुपये दिया करते थे

बाद में 50 फिर 25 और अब सिर्फ 10 ही देते हैं

आदमी- मैं पहले कुंवारा था तो मैं 100 देता था

फिर मेरी शादी हो गयी तो 50

एक बच्चा हो गया तो 25…अब दो बच्चे हो गए हैं तो 10 देता हूं.

भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को मेरे पैसों से ऐश करवा रहे हो

मास्टर जी – बेटा तुम्हारे घर में सबसे छोटा कौन है

बच्चा- मेरे पापा

मास्टर जी (हैरान होकर)- बेटा वो कैसे

बच्चा- क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं

मास्टर जी बेहोश

एक बाबा किसी महफ़िल में गए थे

वहां सब उनका मजाक उड़ाने लगे

बाबा ने कहा, ‘देखो हम फ़क़ीर लोग हैं, हमारा मज़ाक न उड़ाए’

लोग ज़ोर ज़ोर से हसने लगे … अचानक उन सबको दिखना बंद हो गया

वे अंधे हो गए…. वो सब बाबा के कदमों में गिर गए, ‘बाबा जी हमें माफ़ कर दो’

बाबा जी ने जूता उतारा और सबके एक-एक मारा और बोले, सालों! लाइट चली गई.

‘कोई जेनरेटर ऑन करो मुझे भी दिखाई नहीं दे रहा है’

संता बंता में कुछ ज्यादा ही बहस हो गयी

संता- मेरे दादाजी इतने अमीर और इतने भुलक्कड़ थे

कि लाठी बिस्तर पर रखते और खुद कोने में सो जाते थे

बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं है

संता- कैसे

बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि पान बिस्तर पर थूकते

और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे

पहला- मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि वो दो हफ्ते में ही मुझे मेरे पैरों पर खड़ा कर देगा

दूसरा- अच्छा..उसने ऐसा कर दिया क्या?

पहला- हां..उसका बिल चुकाने के लिए मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी

बरसात के सुहाने मौसम में

सिंगल्स – सपने देखते हैं

कपल्स – डेट करते है

शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ

पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो

पति : अब क्या हुआ ? क्या कर दिया मैंने ऐसा

पत्नी : तुमने जो कल सिलिंडर लगाया था

पति : हाँ लगाया था

पत्नी : पता नहीं कैसे लगाया कल से दो बार दूध उबला दोनों बार ही दूध फट गया …

पति : पति गुस्से में पागल