करिश्‍मा को जलाने का कोई मौका नहीं चूकतीं उनकी सौतन, करती हैं ऐसे-ऐसे काम

बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में एक जाना माना नाम है करिश्‍मा कपूर। करिश्‍मा कपूर करीना की बहन हैं वहीं इन्‍होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान भी बनाई है। लेकिन एक बात ये भी है कि करिश्‍मा अपने शादी के बाद से फिल्‍मों में नहीं नजर आई पर आपको बता दें कि ये शादी अब टूट चूकी है और करिश्‍मा अपने इस अतीत को पिछे छोड़कर काफी आगे निकल चुकी है। खबरें तो ये भी है कि करिश्‍मा अब जल्‍द ही दूसरी शादी भी करने जा रही हैं वो भी मुंबई स्थित बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल से जिन्‍हें वो डेट कर रही हैं।

दोनों एक साथ कई सारे समारोहों में एक साथ नज़र आते हैं। हालाँकि दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। लेकिन आपको बता दें कि रणधीर कपूर ने इस बारे में कहा है कि करिश्‍मा जल्‍द ही शादी कर रही हैं। करिश्‍मा अब कब शादी करने वाली है ये तो समय ही बताएगा।

करिश्‍मा की पहली शादी यानि की संजय कपूर के साथ 13 साल तक चली जिस दौरान उन दोनों के एक बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। लेकिन शादी में दिन प्रतिदन बढती मुश्किलों के बाद ये कपल पिछले साल जून में अलग हो गया। बता दें कि करिश्मा ने 13 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद साल 2016 में संजय कपूर से तलाक ले लिया था। जिसमें बच्चों की कस्टडी माँ करिश्मा को मिली, संजय जब चाहें अपने बच्चे से मुलाकात कर सकते हैं।

खबरें हैं कि हाल में ही करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे दिल्ली में अपने पिता संजय कपूर के साथ समय बिताने पहुंचे जहाँ हैरानी कि बात ये रही कि संजय कपूर की दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने दोनों ही बच्चों की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की की। इन तस्वीरों में दोनों ही बच्चों को अपने पिता के साथ अच्छा समय बिताते हुए देखा जा सकता है। किसी भी बच्‍चे के लिए अपने मां बाप से अलग रहना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

वैसे बता दें कि संजय और उनके बच्‍चों की ये तस्‍वीर खुद संजय की दूसरी पत्‍नी प्रिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन भी लिखा की the perfect twosday post! Loving, doting, caring and an amazing father लेकिन करिश्‍मा ये बर्दाश्‍त न कर सकी अपने बच्‍चों को सौतन के साथ देखकर।