पानी की बोतल देख गिलहरी ने अपने हाथों से मांगा पानी.. नहीं देखा होगा आपने ऐसा प्यारा वीडियो..!

सोशल मीडिया पर कई वीडियो हर रोज वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर दिल खुश हो जाता है। खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी बोतल देख कर हाथ उठाते हुए पानी मांगती नजर आई। अब प्यास तो इंसानों को भी लगती है और जानवरों को भी बस हम बोल सकते हैं और वो सिर्फ इजहार कर सकते हैं।

IAS अवनीश शरन ने अपने ट्विटर से इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा खूबसूरत वीडियो मैंने कभी नहीं देखा, यह व्हाट्सएप के जरिए मिला।’ वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही गिलहरी को पानी की बोतल से पानी पिलाया जाता है, वो बड़े चाव से पानी पी रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पल का वीडियो बना लिया। इस गिलहरी की क्यूटनेस देख हर कोई हंस रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण भी बता रहे हैं कि गिलहरी को भी पानी मांगना पड़ रहा है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट किए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यह काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।