
इत्र का प्रयोग हिंदू धर्म में पूजा पाठ के लिए किया जाता है साथ ही खुद को सुगंधित रखने के लिए भी आप में से कई लोग इसका उपयोग करते होंगे, लेकिन आप किसी भी दिन या फिर रोजाना जब भी आप बाहर निकले सुबह-सुबह अपने कार्य पर जाने से पहले अपनी नाभि पर इत्र लगाकर आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं!
शुक्र ग्रह और इत्र का गहरा संबंध है, इससे जुड़े उपाय करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारे लाभ प्राप्त होंगे. प्रतिदिन घर से निकलने वक्त अपनी नाभि में चंदन, गुलाब व मोगरे का इत्र लगाएं, इससे संपन्नता और वैभव बढ़ता जाएगा. चंदन व मोगरे का इत्र नाभि में लगाने से माइग्रेन, सिरदर्द, क्रोध और नींद से संबंधित समस्याएं छू मंतर हो जाती हैं|
सबसे पहले तो आप यह बात ध्यान रखें कि इत्र आपके खुद के पैसे से खरीदा हुआ होना चाहिए यानि किसी का गिफ्ट दिया हुआ या फिर किसी से लिया हुआ इत्र आप इसमें बिलकुल भी उपयोग नहीं कर सकते हैं! बिल्कुल छोटी बोतल अगर लेना चाहें तो 40 से ₹50 की आ जाती है उसका भी अच्छे से उपयोग किया जा सकता है|
शुक्र को मजबूत करने के लिए साफ़-सफाई, अच्छी चीजों से और खुशबूदार वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए. इस ग्रह की वजह से जीवन में सुख शान्ति आती है और यही कारण है की लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं. आज भले ही लोग ईत्र को अपने प्रसाधन के रूप में उपयोग कर रहे हों पर इसकी उपयोगिता आज भी हमारे मन एवं आत्मा में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव देती है|














