Jokes: पोते से दादाजी ने पढ़ाई के बारे में पूछा.. जवाब सुनते ही बेहोश हो गए !

इंसान दिन भर काम करता है, फिर चाहे वो ऑफिस में हो या घर पर. ऐसे में ना तो अपने लिए समय निकाल पाता है और ना ही अपने परिवार वालों के लिए समय निकाल पाता है. ऐसे में जरूरी है कुछ ऐसा करने की जिससे आप टैंशन फ्री हो जाएं और उसके साथ ही अपने परिवार के साथ कुछ पल खुशी के बिता सकें. इन्हीं बातों को देखते हुए हम हर रोज की तरह आज फिर आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी सारी थकावट और आपकी सारी चिंता चुटकी में छू मंतर हो जाएगी.

पत्नी- मैं पिछले कुछ सालों से करवाचौथ का व्रत नहीं रख रही फिर भी तुम एकदम स्वस्थ हो
पति- वो इसलिए क्योंकि मैं अपनी सेहत का ख्याल रखता हूं
पत्नी- बेवकूफ मत समझो मुझे, साफ साफ बताओ कौन है वो चुडैल जो तुम्हारे लिए करवाचौथ कर रही है

पत्नी- तुम्हारी शर्ट पर एक भी बाल नही है
पति- हां क्योंकि मेरा तुम्हारे अलावा किसी के साथ कोई अफेयर नही चल रहा
पत्नी- ज्यादा होशियार मत बनो, चुपचाप बताओ कौन है वो टकली

दादा- जा तेरी टीचर आ रही है, जल्दी से छुप जा
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ली है

शादी की चौथी सालगिरह पर, पति- आज कुछ नया करते हैं
पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या?, पति- कौन सी?
पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है
पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो

एक बेवकूफ पति ने अपनी पत्नी से पूछा- बताओ, शादी में दूल्हा घोड़ी की
जगह गधे पर चढ़कर क्यों नहीं आता?
पत्नी ने जवाब दिया- ताकि दुल्हन एक साथ दो गधो को देखकर बेहोश न
हो जाए..

खबरें और भी हैं...