सड़कों पर सैलाब : गाड़ियों पर पेड़, मुंबई में बारिश के कहर की भयावह तस्वीरें और VIDEO

दुनिया में किसी चीज का भरोसा कर लेना लेकिन मुंबई की बारिश का कभी नहीं। सारे प्लान चोपट। इन दिनों बारिश को लेकर वहां रेड अलर्ट जारी है। हर तरफ पानी ही पानी। गाड़ियां पानी में फंसी पड़ी हैं। घरों में पानी घुस गया है। ट्रेनें भी पानी में फंसी पड़ी हैं। ऐसा कहा जा रहा कि बुधवार को हुई बारिश ने 46 वर्षों का रेकॉर्ड तोड़ दिया। ये मंजर निसर्ग तूफान के दिन से भी ज्यादा खतरनाक था। कोलाबा में तो 12 घंटे में 294 एमएम बारिश हुई। बता दें कि 1974 की अगस्त में कोलाबा में 262 एमएम बारिश का रेकॉर्ड था।

https://twitter.com/zarap48/status/1291000988447330304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1291000988447330304%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fwatch-videos-and-pic-of-mumbai-rains-will-shock-you-43870%2F

#MumbaiRains ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोग वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जो सच में काफी भयानक हैं।

https://twitter.com/travelindiablog/status/1290456040824332289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1290456040824332289%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fwatch-videos-and-pic-of-mumbai-rains-will-shock-you-43870%2F
https://twitter.com/parmar_neal/status/1290516188754137089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1290516188754137089%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fwatch-videos-and-pic-of-mumbai-rains-will-shock-you-43870%2F

खबरें और भी हैं...