
नानपारा तहसील/बहराइच। आदर्श समाज सेवा समिति इकाई ब्लॉक नवाबगंज ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर 9 सूत्री मांग पत्र खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौंपा। ज्ञापन लेते समय ब्लॉक अध्यक्ष ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। आदर्श समाज सेवा समिति के ब्लाक कार्यकारिणी नवाबगंज अध्यक्ष रामदीन गौतम के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित 9 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को सौंपा।
समित ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम ने दिए मांग पत्र में क्षेत्र् में प्राथमिकता के साथ खाद बीज उर्वरक उपलब्ध कराए जाने, अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाते हुए रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति बहाल किए जाने, बदहाल गौशालो की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, चरदा मोड़ से रेलवे लाइन तक सड़क किनारे जल निकासी हेतु नाला की व्यवस्था करवाये जाने, मेडिकल स्टोरों पर बिक रही नशीली दवाओं के संबंध में तटस्थ अधिकारी द्वारा जांच करवाए जाने की मांग सहित 9 सूत्री मांग पत्र एडीओ पंचायत नवाबगंज को सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम बताया कि यदि ज्ञापन में दिए 9 सूत्री मांगों का शीघ्र न्याय उचित निस्तारण न किया गया तो समिति आंदोलन के लिए भी बाध्य होगी।
इस अवसर पर ज्ञापन को प्राप्त करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रतिनिधि एडीओ पंचायत आईएसबी उमेश प्रसाद ओझा ने बताया की मांग पत्र में अंकित ब्लॉक स्तर की समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, साथ ही अन्य मांगों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन उनकी सेवा में प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर आदर्श समाज सेवा समिति के प्रांतीय संगठन मंत्री बद्री सिंह, प्रांतीय सलाहकार रामसूरत यादव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गिरि सहित कई समिति पदाधिकारी व क्षेत्रिय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर मौके पर मौजूद रहे।










