जिलाधिकारी नियमित कर रहे ईशन नदी का निरीक्षण

मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह नियमित रूप से ईसन नदी पर जाकर जायजा ले रहे हैं, आज नुमाइश पडंाल के चेकडैम, देवी रोड पुल एवं जिला कारागार के निकट कर्बला पुल पर ईसन नदी का जायजा लिया। नुमाइश पंडाल के चेकडैम पर जल का स्तर देख दंग रह गये, आज नदी में 8-10 फीट पानी बह रहा था, देवी रोड पुल एवं कर्बला पुल पर कल की अपेक्षा जलस्तर बढ़ा पाया साथ ही कल की अपेक्षा आज अत्याधिक साफ पानी दिखायी दिया। उन्होने कहा कि आज पानी की गति और पानी का स्तर बढ़ा है, कल जो कर्बला पुल पर ईसन नदी का काला, गंदा पानी जमा था वह अब धीरे-धीरे साफ होता दिख रहा है, आने वाले कुछ ही दिनों में शहर में ईसन नदी का साफ पानी जनपद के लोगों को उपलब्ध होगा, जैसे-जैसे नदी मे जल का स्तर बढ़ेगा, वैसे-वैसे नदी का जल शहर के अंदर और साफ होगा। नदी के जलस्तर में वृद्धि से शहर के आस-पास के भू-गर्भ जलस्तर सुधरेगा,
            डीएम ने कहा कि नदी में एकत्र गंदा पानी भूमि में नीचे जा रहा था, जो पीने योग्य पानी को प्रदूषित एवं नदी में दलदल पैदा कर रहा था, अब नदी में पानी के जलस्तर में वृद्वि एवं पानी के बहाव में तेजी होने से गंदा पानी बहकर निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी में तमाम क्षेत्रों में 8 फुट से अधिक पानी है, लोग नदी में न जाएं, अपने जानवरों को भी पानी में न जाने दें, इसके लिए लोगों को पूर्व में जागरूक किया गया जा चुका है, जहां-जहां चेकडैम बने हैं वहां चेतावनी के बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि नदी के किनारे कोई खुले में शौच न करें, कोई कूड़ा-करकट न फेंके, नदी को पुराने स्वरूप में लाने के लिए प्रशासन ने दिन-रात मेहनत की है, कई लोगों ने नदी की सफाई में श्रमदान किया है, कई व्यक्तियों द्वारा आर्थिक मदद भी की है।मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय

खबरें और भी हैं...