
आज भी हमारे बीच कई सारी ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोग रहस्यमयी या भूतिया जगह समझते हैं, जबकि हकीकत यह है कि असल में किसी को इसकी सच्चाई पता ही नहीं है। वहीं पुरातत्व विभाग हमेशा पुरानी से पुरानी जगह पर जाकर खुदाई कर ऐसे जगहों के तहत तक जाने का प्रयाश करती ही रहती है। इस क्रम में विभाग के अधिकारियों ने पहले ही कई रहस्यमयी जगहों के रहस्यों से पर्दा उठाया है, जिसकी सच्चाई जान लोग दंग रह जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के ”तिशय क्षेत्र बरासों” में बने एक बहुत पुराने दिगंबर जैन मंदिर में लगभग 800 साल से बंद एक कमरे को जब पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा खोलने पर लोगों को कुछ ऐसा दिखाई दिया जिसको देखकर वहां मौजूद लोगों के भी होश उड़ गये। सर्वेक्षण विभाग का कहा था कि कमरे के नीचे एक और कमरा बना हुआ था जिसके अंदर प्राचीन समय की कुछ चीजें लोगों को मिली हैं। लोगों को इन चीजों को देखकर पहले तो यकीन नहीं हुआ क्योंकि ये चीजें बिल्कुल साफ-सुथरी थी।
हालांकि जैसे इस कमरे का दरवाजा खोला गया तो यहां चमगादड़ों का बहुत बड़ा झुण्ड बाहर निकला। इसके अलावा जब इस कमरे की अच्छी तरह से सफाई करवाई गयी तो उसमें से कुल तीन-चार ट्राली भरकर कूड़ा भी बाहर निकाला गया।
लोगों को कमरे के बीच में एक छोटी सी गुफा भी नजर आई और गुफा से नीचे जाने के लिए सीढ़ियां भी बनाई गयी थी। कमरे को साफ करवाया जा रहा है, ताकि गुफा की सच्चाई के बारे में अच्छी तरह से पता लगाया जा सके।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह मंदिर काफी बड़ा और पुराना है। इस मंदिर के बारे में ऐसे बहुत से रहस्य हैं जो अभी तक सामने नही आया। पुरातत्व अधिकारी के अनुसारा बताया जाता है कि प्राचीनकाल यानी पुराने जमाने में इस जैन मंदिर में जैन समितियों ने काम करवाया था। इसी वजह से 800 साल बाद इस मंदिर के एक कमरे को खोलने का फैसला किया गया, जिसके बाद लोगों को अंदर ये सब चीजें दिखी।















