केरल एयर इंडिया विमान हादसा: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस ( Air India Express flight ) का एक विमान कोझिकोड हवाईअड्डे ( Kozhikode Airport ) पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे ( runway ) से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। इस हादसे में पायलट डीवी. साठे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। 123 यात्री घायल हैं। विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम 7.41 बजे हुई। हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ ( Air india Plane Crash ) , मगर गनीमत रही कि इसमें आग नहीं लगी।

हादसे के वक्त विमान में कुल 191 लोग सवार थे, जिसमें चालक दल के छह सदस्य भी शामिल हैं।दुर्घटनास्थल पर लगभग 40 एम्बुलेंस पहुंच चुकी हैं और यात्रियों को कोझिकोड और मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगे की पंक्ति में बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। निजी अस्पताल में लाए गए 12 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी विमान हादसे में दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोझीकोड में हुए हवाई हादसे के बारे सुनकर बुरी तरह व्यथित हूं। दुबई से कोझीकोड तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या AXB-1344, बारिश की वजह से रनवे से फिसलता हुआ 35 फीट नीचे ढलान में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया।

हरदीप सिंह पुरी ने लिखा कि हम स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। राज्य पुलिस ने 17 मौतों की सूचना दी है। एयर इंडिया और एएआई की राहत टीमों को तुरंत दिल्ली और मुंबई से भेजा जा रहा है। यात्रियों की मदद के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। पुरी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि हमने विमान हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा  कि एयर एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो हादसे की जांच करेगा।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस एएक्सबी1344 एक बी737 विमान था, जिसमें क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि एनडीआरएफ की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने को कहा गया है।वहीं स्थानीय विधायक टी. वी. इब्राहिम ने कहा कि वह हवाईअड्डे के पास स्थानीय अस्पताल में हैं, जहां उन्होंने दो शव देखे हैं, जबकि लगभग 50 घायलों को अस्पताल लाया गया है।

खबरें और भी हैं...