
कोच्चि
कोझिकोड के विमान हादसे में जान गंवाने वाले पायलट दीपक साठे को सोशल मीडिया पर लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एयरफोर्स के बैकग्राउंड और अपने कुशल एविएशन एक्सपीरियंस के बल पर दीपक ने कोझिकोड में विमान को बचाने की बहुत कोशिश की। लेकिन इन तमाम कोशिश के बावजूद दीपक का विमान हादसे का शिकार हो गया और इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई।
air इंडिया के लिए काम करने वाले दीपक एक जमाने में एयरफोर्स अकैडमी के एक होनहार कैडेट के रूप में जाने जाते थे। दीपक साठे को उनकी काबिलियत के बल पर एयरफोर्स अकैडमी का प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान भी मिल चुका था। एयरफोर्स की नौकरी के बाद दीपक ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विसेज जॉइन कर ली थी। पायलट दीपक साठे के पिता सेना में ब्रिगेडियर थे। उन्होंने अपना दूसरा बेटा खोया है। उनके पहले पुत्र करगिल युद्ध में शहीद हो चुके हैं।
एयर इंडिया के बेहतरीन पायलट्स में से एक
दीपक देश के उन चुनिंदा पायलट्स में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस 310 विमान और बोइंग 737 को उड़ाया था। एयर इंडिया के अफसरों के मुताबिक, दीपक एयर इंडिया के बेहतरीन पायलट्स में से एक थे। कोझिकोड के हादसे के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए यह कह रहा है कि एयर इंडिया ने एक बेहद काबिल अधिकारी को खो दिया है।
पीएम, राष्ट्रपति ने जताया दु:ख
पीएम मोदी ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे पर शोक जताया है। बोले-कोझिकोड के विमान हादसे से दुखी हूं, प्रियजनों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। केरल सीएम पिनरई विजयन से बात की है। प्रशासन मौके पर प्रभावित लोगों को हर मदद पहुंचा रहा है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से इस घटना के बारे में जानकारी लेते हुए हादसे पर दुख जताया है।














