
जर्जर लटकते तार व बदहाल विद्युत व्यवस्था के बारे में जानकारी देने पर उल्टा उपभोक्ताओं को हड़काता है विद्युत विभाग
तहसील क्षेत्र में कई जगह लटकते तार दे रहे हैं मौत को दावत। मोतीपुर के ग्रामीणो की शिकायत पर विद्युत विभाग का संवेदनहीन जवाब
मिहींपुरवा/बहराइच l भीषण गर्मी के मौसम में जहां एक ओर जनता को प्रकृति का कोपभाजन बनना पड रहा है वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण जीवन जीना दुश्वार हो गया है जैसा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार के आदेशानुसार तहसील मुख्यालय को बीस घण्टे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही व अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न करने के कारण बमुश्किल चौबीस घण्टे में पांच पांच मिनट के टुकडों को जोडकर दो से तीन घण्टे तक ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है जोकि आम जीवन के लिए पर्याप्त नही है मिहींपुरवा में स्थित मोतीपुर सब स्टेशन के अन्तर्गत लोकल फाल्ट के कारण निर्बाध विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है अगर कहा जाए कि चौबिस घण्टे में दर्जनो बार लाइट ट्रिप हुई तो असत्य नहीं होगा पूरा सब स्टेशन प्राइवेट लाइनमैनों के जिम्मे चलता है सब स्टेशन पर तैनात जेई व सर्किल मिहींपुरवा के एस.डी.ओ. तो किसी का फोन तक उठाना जरूरी नही समझते न ही खराब विद्युत व्यवस्था के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हैं सारी जिम्मेदारी अपने प्राइवेट लाइनमैनों को सौंप रखी है और तो और मिहींपुरवा में तैनाती होने के बावजूद अपना आवास कस्बे में न बनाकर अन्यंत्र बना रखा है और शाम होते ही कस्बा छोडकर चले जाते हैं विद्युत विभाग की मनमानी और बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध आमजन में व्याप्त रोष किसी भी वक्त फूट सकता है ।
मोतीपुर के ग्रामीणो की शिकायत पर विद्युत विभाग का संवेदनहीन जवाब।
मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर ग्राम विद्युत के जर्जर तार मुख्य मार्ग पर काफी नीचे तक लटक रहे है। सड़क पर निकलने वाले वाहनो पर यह तार टच हो रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
मोतीपुर के ग्रामीणों की ओर से जब विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी गयी तो विद्युत विभाग के जेई भड़क गये। ग्रामीणो ने कहा कि इन तारों को दुरुस्त करने बाबत कई बार सूचना दी जा चुकी है इसके बावजूद भी जब इन तारों को ठीक ना करने का कारण पूछा गया तो अवर अभियंता विद्युत विभाग ने संवेदनहीन जवाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
मोतीपुर के प्रधान प्रत्याशी अजय वर्मा, हेमराज चौहान, मुनैजर काका, सुधीर गुप्ता, हर्ष गुप्ता ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगो ने मोतीपुर में जर्जर तारों को व्यवस्थित कराने के लिए विद्युत विभाग के जेई से कहा तो बिजली विभाग के अवर अभियंता अजय गौतम ने हमारी बात को नजर अंदाज करते हुए कहा कि जब समय मिलेगा तभी विद्युत तारो पर ध्यान दिया जायेगा आपको जहां शिकायत करना हो वहां जाकर शिकायत करें। जेई के इस तरह के संवेदनहीन जवाब से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।











