
रूपईडीहा/बहराइच। शनिवार की दोपहर स्थानीय थाने मे पुलिस कर्मियों सहित संदिग्ध लोगों ने अपनी कोरोना जांच करायी। कस्बे की एक गर्भवती महिला सहित 29 लोगों की एंटीजेन रैपिड किट टेस्ट से जांच की गयी। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी लोगों के रजिस्टर मे रजिस्ट्रेशन हेतु सभी के नाम, पते व मोबाइल नम्बर नोट किए।
एक-एक कर सभी की जांच की गयी। दो बाबागंज व एक नानपारा निवासी व्यक्ति ने भी अपनी जांच करायी। थाने के दो एसआई व लगभग दस सिपाहियों की जांच की गयी। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिखाई दिए। सभी ने मास्क भी पहन रखा था। पूर्ण सतर्कता बरतते हुए जांच का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जांच हेतु डा. धमेन्द्र रंजन, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिराम आर्या, शरद मिश्रा व लैब सहायक एम.पी. पाठक आदि मौजूद रहे।















