कोरोना का कहर : गौरीगंज चौक बाज़ार एक माह से हॉट स्पॉट, नगर पालिका औऱ प्रशासन पर लागये जा रहे आरोप


*क्या नागरिक नहीं हैं जिम्मेदार ?*
अमेठी (शीतला प्रसाद मिश्र)। जिला मुख्यालय के कस्बा गौरीगंज के चौक बाजार  में प्रतिदिन निकल रहे कोरोना संक्रमितों की वजह से यह इलाका लगभग एक माह से हॉट स्पॉट बना हुआ है।  इस क्षेत्र की सड़कों के दोनों ओर के दुकानदार पिछले पहले लॉक डाउन औऱ अब एक माह से हॉट स्पॉट बने रहने के कारण परेशान हैं और कुछ छोटे दुकानदार तो भुखमरी के कगार पर हैं। हों भी क्यों न, इनकी दुकान ही इनकी जीविका का साधन है और दुकान न खुले औऱ जनता यानी ग्राहक न आये तो इनके खर्च कैसे चलेंगे। क्या खायें, विजली के बिल कहाँ से भरें, दवा इलाज कैसे कराएं ये समस्या अब इस इलाके में आम हो गई है। लोग नगर पालिका और प्रशासन को पानी पी पी कर कोस रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारी के प्रति भी सोचना होगा। क्या उन्होंने प्रशासन की अपीलों को नजरअंदाज नहीं किया। क्या लॉक डाउन के दौरान चौक में सुबह बजे से रात 10 बजे तक मजमा नहीं लगा रहता था। नगर पालिका ने सफाई अभियान चलाया सफाई करा दिया। सैनिटाइज भी करा दिया।

नगर पालिका औऱ पुलिस दोनों ने लाउडस्पीकर से रात दिन प्रचार प्रसार कर जागरूक करने का प्रयास किया लेकिन सोते को जगाना आसान लेकिन जागते को जगाना कठिन होता है ठीक वही हुआ, लोग समय से चेते नहीं औऱ संक्रमण ने इलाके में बसेरा बना लिया और दना दन मरीज निकल रहे हैं। व्यापारियों को अस्पताल तक जाना न पड़े विधायक राकेश सिंह ने प्रयास करके एक बारात घर में ही जांच कैंप कराया लेकिन वहां भी झांसा पट्टी का खेल। कुछ ऐसे लोगों ने जांच कराई जो नाम पता व मोबाइल नंबर ही गलत लिखाये। अब ऐसे 6 पाजिटिव लोगों को ढूढने में लगा है प्रशासन औऱ वे सामने नहीं आ रहे। शनिवार को दिन भर फिर जांच के सैम्पल लिए गये। घर घर पूछताछ की गई लेकिन अभी तक सुराग नहीं।

अब ऐसे लोग जो खुद की जान जोखिम में डाल संक्रमण फैला रहे हैं उनका इलाज कैसे हो। रविवार को भी सुबह से ही उपजिलाधिकारी गौरीगंज महात्मा सिंह स्वयं व्यापार मंडल के लोगों के साथ डोर टू डोर जांच कर रहे हैं। प्रशासन कमोवेश अपना काम कर रहा है लेकिन बिना हमारे चेते औऱ सजगता दिखाए कोरोना से जंग जीतना कठिन है। इसलिए अभी भी वक़्त है चेतिये, जागिये औऱ अपनी जिम्मेदारियों को निभाइये। खुद भी बचिए, परिवार को बचाइये औऱ अपने इलाके को भी।

खबरें और भी हैं...