Flipkart पर कल से शुरू होगी स्मार्टफोन की महाधमाका सेल, ऐेसे उठाएं लाभ

नयी दिल्ली : नए ब्रांड Realme ने इंडियन मार्केट में Realme 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत बेहद किफायती रखी गई है. कुछ महीने पहले Realme को ओप्पो के सब-ब्रांड के तौर पर मार्केट में उतारा गया था, बाद में Realme एक अलग कंपनी बना दी गई. इस ब्रांड की पैरेंट कंपनी ओप्पो ही है. Realme 2 नया स्मार्टफोन Realme 1 का अपग्रेड वर्जन है. इस फोन की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

HDFC बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड यूजर्स को इस फोन पर 750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. यानी कि ऐसे यूजर्स को ये मोबाइल फोन 8,240 रुपए का मिलेगा. वहीं एक्सचेंज ऑपर के तहत फोन खरीदने वाले ग्राहक 500 रुपए के अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो ग्राहक 120 जीबी 4 जी डाटा के अलावा 4200 रुपए के कैशबैक की लाभ भी उठा सकते हैं.

Realme 2 के मेन फीचर्स की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक फीचर, 4,230 एमएएच बैटरी, डुअल 4जी वीओएलटीई और 4 जीबी तक रैम हैं. वैसे Realme 1 में 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी था. इसके अलावा नए फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर लगा है. हालांकि, इस फोन में बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो रियलमी 1 में नहीं था. कीमत के हिसाब से देखें तो इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi 5 और Nokia 3.1 जैसे हैंडसेट से होगी.

8990 रुपये है कीमत
भारत में Realme 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होगी. इतने में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. भारत में ऑन लाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट इस फोन को बेचेगी. डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड कलर में यह फोन उपलब्ध है.

डुअल सिम वाला Realme 2 ओएस 5.1 पर चलेगा. इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिसप्ले है. इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर लगा है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड भी है.

3 जीबी और 4 जीबी रैम में उपलब्ध
रैम और स्टोरेज पर आधारित इसके दो वेरिएंट उपलब्ध हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी. दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं. यानी इनका स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Realme 2 के बैक में हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. स्मार्टफोन के सामने में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं. इस हैंडसेट में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

71 − 70 =
Powered by MathCaptcha