
हर किसी की स्किन टाइप अलग- अलग होती है, लेकिन कई बार हम जानकारी के अभाव में ऐसी ब्यूटी प्रॉड्ट्स को इस्तेमाल करते लेते हैं जो हमारी स्किन को शूट नहीं करते हैं। इन्हीं में एक है रोज इस्तेमाल होने वाली साबुन। अगर अपनी त्वचा के अनुसार आप साबुन का इस्तेमाल नहीं करते तो इसका हमारी स्किन पर कभी कभी गलत रिएक्शन भी हो सकता है। आपको अपनी त्वचा के अनुरुप कौन सी साबुन का यूज करना चाहिए? यदि इसकी जानकारी आपको नहीं हैं तो जानिए हमारे साथ।
एंटीबैक्टीरियल साबुन- तैलीय त्वचा के लिए
एंटीबैक्टीरियल साबुन बाजार में उपलब्ध एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल एजेंट होते हैं जो तैलीय त्वचा वालों के लिए अच्छी तरह काम करते हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह त्वचा को रूखा बना सकता है।
ग्लिसरीनयुक्त सोप- कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए
ग्लिसरीन युक्त साबुन मेडिकेटेड सोप होते हैं और यह मिली-जुली यानि कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वालों के लिए फायदेमंद होता है। इसके अलावा जिनकी त्वचा रूखी और संवेदनशील होती है उन्हें भी इस सोप का इस्तेमाल करना चाहिए।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अरोमाथैरेपी सोप
अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है मतलब ऑयल और ड्राईनेस की मिलीजुली त्वचा है तो इस तरह के साबुन आपकी स्किन के लिए अच्छे हैं। इनमें एसेंशिअल ऑइल और सुगंधित फूलों का अर्क होता है जो शरीर को आराम और प्रसन्न बनाकर तनावमुक्त रखने में मदद करते हैं।
मुहांसों वाली त्वचा के लिए
चेहरे पर एक मुंहासा आ जाए तो हर कोई परेशान हो जाता है और इसे ठीक करने के लिए न जाने कितने ही उपाय कर लेते हैं। मुंहासों से बचने के लिए बनाए गए साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना ही बेहतर होता है। कई बार यह त्वचा पर लाल निशान छोड़ जाते हैं इसलिए इन्हें इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।















