पेट के कीड़े बेहद खतरनाक, ऐसे करें पहचान और आसानी से पक्का इलाज

हमारे पेट के अंदर एक अग्नि जलती है. ये अग्नि भोजन के पेट में अंदर जाने पर जलती है. इसी अग्नि के कारण हमारी पाचन प्रणाली ठीक रहती है. लेकिन जब हम खाना खाते हुए साथ में पानी पी लेते हैं तो इससे वह अग्नि बुझ जाती है. और अग्नि बुझ जाने से भोजन कभी पचता नहीं है और बिमारियों का कारण बनता है. आज हम आपको पेट में कीड़े होने के लक्षण बतायेंगे और साथ ही उनका इलाज़ भी बतायेंगे…

पेट में कीड़े होने के मुख्य लक्षण

पेट के अंदर कीड़े होने का सबसे पहला कारण है कि जिस मनुष्य के पेट में कीडे हैं, उसकी मस्पेशियों और जोड़ो में अक्सर दर्द की शिकायत बनी रहती है.

बहुत बार इंसान को रात को नींद नहीं आती और अगर नींद आ जाये तो बार बार खुल जाती है अर्थात, बेचैनी सी बनी रहती है.

बहुत लोगो को पेट के अंदर कीड़े होने के कारण कब्ज़, गैस, एसिडिटी आदि की समस्या बनी रहती है.

पेट में कीड़े होने के कारण कई बार त्वचा पर रशेस होने लगते हैं या स्किन एलेर्ग्य हो जाती है.
बहुत बार इंसान को खाना खाने के बाद भी फिर से बार बार भूख लगती रहती है.

अगर आपके शरीर में भी आपको ये सभी लक्षण नजर आ रहे हैं तो ये बात तह है कि आपके पेट में परजीवी अपना घर बना चुके हैं. इसके लिए आपको डरने की जरूरत नहीं है. आपको कुछ उपाय अपनाने होंगे जिनसे आपके पेट के कीड़े ख़त्म हो जायेंगे. तो चलिए जानते हैं किन चीजों को खाने से ये कीड़े मरते है.

पेट में हो गए हैं कीड़े हो तो खाएं ये सब..

लौंग

कई बार पेट के अंदर मौजूद कीड़े आँतों में अपने अंडे दे देते हैं और कीड़ो की मात्रा और ज्यादा बढ़ा देते हैं. ऐसे में आप अगर लौंग खाएं तो आपके लिए सबसे गुणकारी सिद्ध होगा. क्यों कि लौंग में एंटीबायोटिक, एंटी फंगल आदि जैसे बहुत सारे गुण रहते हैं. जिनसे ये कीड़े मर जाते हैं.

लहसुन

आपको बता दें की लहसुन में एंटीपैरासिटीक, एंटीवायरल, एंटीफंगल और एंटी कैंसरोजेनिक गुण होते हैं. यूँ मान लीजिये किसुन में सबसे ज्यादा प्राकृतिक एंटीबायोटिक गुण होते हैं. इसलिए इसको खाने से काफी लाभ होता है. लहसुन को आप चाहे तो कच्चा खा सकते और चाहे तो डाल वगेरा में मिला कर खा सकते हैं.

अजवाइन का तेल

लौंग और लहसुन के इलावा परजीवीयों को मारने के लिए अजवायन का तेल भी बहुत उपयोगी है. अजवायन में एंटीओक्सिडेंट होता है. जिसके कारण फ्री रेडिकल्स उत्पन नहीं होते और पेट में कीड़े भी मर जाते हैं. इसको आप तेल के रूप में या टिंचर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

खबरें और भी हैं...