
पति पत्नी होते दो है, परंतु उनकी आत्मा एक होती है, यदि पति पत्नी के बीच विश्वास की डोर हो, प्यार का साया हो, एक दूसरे के साथ की इच्छा हो, एक दूसरे के प्रति अपने आप को न्यौछावर करने की क्षमता हो, क्रोध और अहंकार न हो, एक दूसरे को वो अपना समझे, तालमेल हो, सोच मिलती हो, और यदि नहीं भी मिलती हो, तो एक दूसरे को समझे की कोशिश करे, और रिश्ता दोस्ती जैसा हो, तो जिंदगी के सफर में किसी भी मुश्किल का सामना करके प्यार और खुशियो से भरा जीवन आप व्यतीत कर सकते है।
ड़का और लड़की शादी से पहले इतनी अच्छी तरह एक दूसरे को नहीं जाते है, परंतु फिर भी जिंदगी भर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला करते है, क्योंकि उनके मन में इस बात का विश्वास होता है की ये वही है, जो आपकी जिंदगी के हर लम्हे में आपका साथ नहीं छोड़ेगा या छोड़ेगी, तो इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको इस विश्वास को बरकरार रखना पड़ता है|
लेकिन कहा जाता है न की इस दुनिया में हर इन्सान एक जैसे नहीं होते इसीलिए इस दुनिया में कुछ लोग तो ऐसे होते है जो अपने जीवनसाथी के साथ एक बार शादी के बंधन में बंधने के बाद जीवनभर इस रिश्ते को प्यार और विश्वास के साथ निभाते है तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस पति पत्नी के रिश्ते की गहराई को नहीं समझ पाते है और अपने जीवनसाथी को धोखा देते है लेकिन इस चीज का हम पता नहीं लगा पाते की कौन सच्चा और कौन धोखेबाज |
हमारे ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई बाते बताई गयी है जिसके बारे में यदि हम जानकारी रखते है तो हमे जीवन में कभी भी धोखा नहीं मिलेगा |जैसे की ज्योतिष शास्त्र में ऐसी दो राशियों के बारे में बताया गया है जिसके जातक अक्सर अपनी पत्नी को प्यार में धोखा देते है और और वो अपनी पत्नी होने के बावजूद भी परायी स्त्रियों की ओर आकर्षित होते है जिसके कारण उनका घर परिवार कभी नहीं बस और जिस लड़की की भी शादी इनसे होती है वो जिंदगी भर दुखी रहती है |तो आइये जानते हैं कौन सी है वो 3 राशियाँ |
1)मीन राशि
ज्योतिष की मानें तो इस राशि के पुरुष शादी के बाद अपनी पत्नी में तमाम तरह के दोष निकालने लगते हैं। इतना ही नहीं इस राशि वाले पुरुषों में अपनी पत्नी के प्रति असुरक्षा का भाव बना रहता है|अक्सर इस राशि के पुरुष परायी स्त्रियों की तरफ आकर्षित होते है जिससे इनकी पत्नी इनसे काफी नाराज रहती है और घर में क्लेश बना रहता है |
2) वृषभ राशि
इन्हें काफी शांत और अच्छे स्वभाव वाला माना जाता है। लेकिन इस राशि के पुरुष शादी के बाद अपना निजी मकसद पूरा करते हैं। ये अपनी पत्नी को धोखा नहीं देते, लेकिन इसके बावजूद दोनों के रिश्ते मन-मुटाव रहता हैं।
3) कन्या राशि
इस राशि के पुरुष काफी टैलेंटेड माने जाते हैं। लेकिन ज्योतिष की मानें तो शादी के बाद ये अपनी पत्नी पर नियंत्रण बनाने की कोशिश करते हैं। इन्हें अपनी पत्नी की आवाज दबाने वाला माना जाता है।ये अक्सर अपनी पत्नी में कमियां निकालते है और अपनी पत्नी से कभी भी संतुष्ट नहीं रहते जिसके चलते परायी स्त्रियों के साथ सम्बन्ध रखते है |
नोट: ऊपर बताई गयी तीन राशियाँ जो शादी के बाद भी परायी स्त्री की तरफ आकर्षित होते है ये बात सिर्फ 65 प्रतिशत लोगो पर ही लागू होती हैं इसके अलावा इस राशि के 35 प्रतिशत लोग कभी भी परायी स्त्री से सम्बन्ध नहीं बनाते.