
दिव्या भारती और श्रीदेवी. बॉलीवुड की इन दोनों एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पैर ऱखते ही धूम मचा दी थी. उनकी हर फिल्म हिट होती थी. कहा जाता था कि दिव्या भारती और श्रीदेवी एक दूसरे की हमशक्ल थी. किस्मत का खेल देखिए, इन दोनों हमशक्ल की मौत भी रहस्य बनकर रह गई. हैरत की बात तो यह है कि इन्हीं में से एक का आज जन्मदिन है तो दूसरी की कल पुण्यतिथि थी.
दिव्या भारती ने फिल्मी दुनिया में साल 1992 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ से कदम रखा था. बॉलीवुड में आते ही उनके लिए लोग यही कहने लगे थे कि दिव्या भारती ही श्रीदेवी की जगह लेंगी. आज के दिन दिव्या भारती का जनम हुआ था. 25 फरवरी 1974 को जन्मीं दिव्या भारती का एक ऐसा ही किस्सा बताते हैं जो श्रीदेवी से भी जुड़ा था.
दिव्या भारती और श्रीदेवी के चेहरा में सिमिलैरिटी के चलते दिव्या की मौत के बाद श्रीदेवी को उनके रोल के लिए चुना गया. बात 1994 में आई फिल्म ‘लाडला’ की है. जिसमें पहले दिव्या भारती काे कास्ट किया गया था. फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा शूट भी हो चुका था, लेकिन अचानक दिव्या भारती की मौत के बाद फिल्म की शूटिंग रुक गई.
फिल्म निर्माताओं के सामने यह बड़ा सवाल था कि क्या किया जाए. दिव्या की बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही लोग कहने लगे थे कि इंडस्ट्री में श्रीदेवी की जगह कोई ले सकता है तो वे दिव्या हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने दिव्या के बाद श्रीदेवी से संपर्क किया और उन्हें लाडला के लिए साइन कर लिया.
6 महीने बाद जब फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू हुई तो सेट पर अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी थीं. एक सीन में श्रीदेवी के साथ शक्ति कपूर और रवीना टंडन थे. श्रीदेवी बार-बार उसी जगह अटक जाती थीं, जहां दिव्या भारती अटकती थीं.
रवीना टंडन और शक्ति कपूर, दोनों इस बात से डर गए. फिर शक्ति कपूर ने रवीना टंडन को गायत्री मंत्र के जाप की सलाह दी. उसके बाद शूटिंग पूरी हो पाई.














