जल मग्न पर हो रहा करोड़ो का खेल निकाय व्यवस्था फ़ेल

चित्र परिचय-जरवल के निकाय परिषर के पीछे अवैध दुकानों के हो रहे निर्माण की तस्वीर के साथ करई झील जिसका समाप्त हो रहा अस्तित्व-फोटो दैनिक भास्कर

जरवल की सरकारी पुलिया, करईझील, तालाब, खलिहान, खाद गढ्ढो व कुओ पर है भू-माफियाओं का कब्जा सब कुछ होता है चेयरमैन के पति इन्तजार अहमद व ईओ देव कुमार की मर्जी से

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत के चेयरमैन पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन व यहाँ के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार अब तो यहाँ सरकारी जमीनों के अलावा जलमग्न की करोड़ो की भूमि को युद्ध स्तर पर भू माफियाओ व रसूकदार लोगो के हाथ औने पौने दामो पर बेचने पर तुल गए हैं जिसकी चर्चा हर रोज सुर्खियों में आ रही है बताते चले नगर पंचायत जरवल की गाटा संख्या 1628 व 589 की तमाम जलमग्न भूमि पर यहाँ रसूकदार व भू-माफियाओ ने जल संचय के स्वरूप को बदल कर अपने आवासीय मकानो के साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठान अवैध तरीके से बनवा लिए जिस पर निकाय प्रशासन चुपचाप तमाशा ही देखता रहता बना है

इस तरह सरकारी जमीनो के हो रहे चीर हरण मे आय दिन निकाय प्रशासन सुर्खियों में भी रहता है लेकिन जब इनकी जाँच होने की नौबत आती है तो ऊपर से नीचे तक सुकराना के लोभ मे भू माफियाओ के खिलाफ होने वाली कार्यवाही ठंढ़े बस्ते मे दफान हो जाती है।हाल ही मे कस्बे के घोसियाना मार्ग पर एक भू माफिया नगर पंचायत आफिस से  चन्द कदमो की दूरी पर करई झील की जलमग्न भूमि पर दुकानों का अवैध तरीके से निकाय प्रशासन से मिलकर कूटरचित अभिलेखों के बल पर डंके की चोट पर निर्माण करवाया रहा है पर ईओ देवकुमार व चेयरमैन के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन नूरा कुश्ती लड़ कर उक्त भू माफिया पर कोई कार्यवाही नही करवा सके है जो काफी चर्चा मे है इसी तरह करई झील जो तकरीबन तीन किलोमीटर मे फैली है भूमाफियाओं ने उसे नाला मे तब्दील कर दिया कही पर तो उस झील का अस्तित्व भी खत्म कर दिया है जिन पर भू माफियाओ का ही कब्जा है साथ ही निकाय प्रशासन को अब ये भी नही पता कि यहाँ के सैकड़ो कुए व दर्जनों तालाब व खलिहान तथा खाद गढ्ढ़े कहा है पूछने पर यहाँ के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार व चेयरमैन के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन  कहते है मुझे कुछ नही मालूम।जिससे करोड़ो की सरकारी भूमि को भू माफिया अपने कब्जे मे कर कुण्डरी मारे बैठे हैं सरकारी पुलिया तक यहाँ भूमाफियाओं के चंगुल में है उसपर भी दबंगो ने दुकान बनवाकर बेच डाला किसी जिम्मेदार ने हस्तक्षेप तक नही किया।

सभासद प्रतिनिधि ने अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए कोर्ट से लिया था स्थगन आदेश फिर चुप होकर बैठ गए 
जरवल। कस्बे के हाइवे पर घोसियाना जाने वाले मार्ग पर जलमग्न की भूमि पर हो रहे अवैध दुकानों के निर्माण को लेकर नगर के कृष्णा नगर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता ने करई झील की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकवाने के लिए जब लोवर कोर्ट से स्थगन आदेश लिया तो भू माफिया ने फर्जी दस्तावेज दिखा कर कोर्ट को गुमराह कर स्थगन आदेश को खारिज करवा दिया लेकिन निकाय प्रशासन सब कुछ जानते हुए मौन बन गया जिससे वह भू माफिया युद्ध स्तर पर अवैध निर्माण करवा रहा है।उधर सभासद प्रतिनिधि चन्दन गुप्ता भी उक्त प्रकरण मे चुप्पी साध लिए जिस पर तमाम तरह के अपवाद भी सामने आ रहे हैं।

ईओ बोले मैने नोटिस टाइप करवाई उसे चेयरमैन के पति ने फाड़ कर फेक दी

जरवल।निकाय की करई झील की जल मग्न भूमि पर भू माफिया द्वारा करवाए जा रहे स्थाई निर्माण की दुकानों के बाबत मे जब ईओ देवकुमार से  दैनिक भास्कर ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जब मुझे जानकारी हुई तो मैने आफिस से नोटिस टाइप करवाने के साथ अवैध निर्माण को रोकने के लिए भेजवाने का प्रयास भी किया जिसे चेयरमैन के पति इंतजार अहमद उर्फ मिथुन ने फाड़ कर फेक दिया।

खबरें और भी हैं...