
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है. दरअसल कानपुर की रहने वाली एक हिंदू लड़की जिसका नाम शालीनी यादव है, उसने धर्म परिवर्तन कर एक मुस्लिम लड़के से भागकर शादी कर ली है और अब वो सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है.
शालिनी ने जिस लड़के से शादी की है, उसका नाम मोहम्मद फैजल है. दोनों ने भागकर कोर्ट में शादी कर ली. शालिनी ने अपना नाम बदलकर फिजा फातिमा भी रख लिया है. लेकिन अब इनपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. लड़की का परिवार पूरे मामले को लव जिहाद से जोड़ कर देख रहा है. और इन्हीं आरोपों में परिवार वालों में थाने में शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
VIDEO source by vknewsindia.in
बताया जा रहा है, कि शालिनी 29 जून को परीक्षा देने के बहाने लखनऊ के लिए घर से निकली थी, लेकिन वो घर नहीं लौटी और उसने भाग कर फैजल से शादी कर ली. परिजनों ने बेटी को खोजने की खूब कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला तो लड़की के भाई ने किदवई नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. परिवार को बाद में पता चला कि उसने लाल कालोनी के रहने वाले मुस्लिम युवक मोहम्मद फैजल से शादी कर ली है. युवती के भाई के मुताबिक शालिनी घर से 10 लाख रुपये लेकर निकली थी. उसे फैजल ने बहला-फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया है और उसका धर्मांतरण भी करवा दिया है.
परिजन कह रहे हैं, कि इस घटना के पीछे लव जिहादी गैंग का हाथ है. मामला पेचीदा है, लेकिन एक पिता की चिंता भी जायज है. आप कहेंगे, क्या हुआ धर्म ही तो अलग है शादी कर ली तो क्या हुआ? क्या अलग अलग धर्मों के लोग आपस में शादी नहीं कर सकते. बिलकुल कर सकते हैं. लेकिन इस केस में ये बात समझ से परे हैं, कि युवक ने जल्दबाज़ी में लड़की की धर्म परिवर्तन क्यों करवा दिया? अगर उसे लड़की से इतना प्रेम था और वो उससे शादी करना चाहता था, तो खुद धर्म परिवर्तन कर उससे शादी कर सकता था. या फिर बिना धर्म परिवर्तन करके भी दोनों साथ रह सकते थे. देश में कई लोग हैं, जो दो अलग अलग धर्मों के हैं और उन्होंने शादी की और वे अभी भी अपने अपने धर्म के साथ बिना धर्म आड़े लाए हँसी खुशी साथ रह रहे हैं. इस मामले में लव जिहाद का शक इसीलिए गहरा रहा है, क्योंकि लड़के ने आनन फानन में लड़की का धर्म परिवर्तन करा दिया.
दूसरा लड़की के पिता इसलिए भी परेशान हैं, क्योंकि हाल फिलहाल में उत्तर प्रदेश में जिस तरह के लवजिहाद के मामले सामने आए उसने पूरे प्रदेश के झकझोर कर रख दिया है. अकेले मेरठ में कुछ ही दिनों पांच लव जिहाद के मामले सामने आए जिसमें प्रेमिका को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
हाल फिलहाल सामने आए लव जिहाद के मामले
पहला मामला मेरठ के अनपढ़ शाकिब से जुड़ा है, जिसने अपना नाम अमन बताकर हिमाचल की एक युवती को फंसा लिया था. लड़की बीकॉम पास थी. उसने शादी के नाम पर युवती से 25 लाख रुपये और 15 तोला सोना हड़प लिया और जब उसे इस बात की भनक लगी कि ये अमन नहीं शाकिब है तो उसना इसका विरोध किया. झूठी मोहब्बत का राज खुला तो बेरहम शाकिब ने ईद से पहले चांद दिखने वाली रात को ही परिवार और दोस्त के साथ मिलकर युवती का कत्ल कर दिया और युवती के धड़ से सिर और हाथ काटकर अलग कर दिए थे. शाकिब ने धड़ को तो एक ईंट से बांधकर तालाब में फेंक दिया था, जबकि हाथ और शव को एक खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया था. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाकिब को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में शाकिब के गुनाह में उसका पूरा परिवार शामिल था.
दूसरा मामला भी मेरठ के मुंडाली थाना इलाके से सामने आया है. यहां के अजराड़ा के रहने वाले वसीम अहमद ने हिंदू बनकर पहले एक युवती को फंसाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिए. जिसके बाद पीड़िता को असलियत पता चली तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.वसीम पहले से शादीशुदा हैं, उसके दो बच्चे भी हैं. ये फेसबुक पर दिनेश रावत के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों फांसता था.
इसके अलावा मेरठ में ही लिसाड़ीगेट इलाके के निवासी फैसल ने अपना नाम सोनू बताकर बुलंदशहर की एक युवती को झांसे में लिया था. वो लड़की को दिल्ली से मेरठ ले आया था और यहां उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब युवती को उसका सच पता चला, तो पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने बंधक बनाकर युवती को यातनाएं दीं थी. इसके बाद पुलिस ने इस शातिर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसके अलावा मेरठ के परतापुर में शादीशुदा शमशाद ने धर्म छिपाकर एक महिला से दोस्ती की और फिर दुष्कर्म के बाद शादी कर ली. लेकिन जब लड़की को असलियत पता चली तो, आरोपी ने अपने पहली बीवी के भाई के साथ मिलकर मां और उसकी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बेडरूम में ही गड्ढा खोदकर दबा दिए. 115 दिनों बाद पुलिस ने इसके मामले की गुत्थी सुलझाई और फर्श तुड़वाकर दोनों के कंकाल बरामद किए थे.
ये तो मेरठ के चंद मामले हैं, फेहरिस्त लंबी है. इसके अलावा कानपुर में ही मई 2019 में एक मुस्लिम युवक ने दो युवतियों को हिंदू बनकर फंसाया था और इसके बाद इसने एक युवती से शादी कर ली थी और दूसरी लड़की से सगाई कर उसका भी शारीरिक शोषण कर रहा था. दोनों ही पीड़ित युवतियों को जब इसका सच पता चला, तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. मुस्लिम युवक दानिश पर ये भी आरोप लगा था कि वो लड़कियों पर इस्लाम अपनाने के लिए दबाव बनाता था.
ऐसे मामलों की फेहरिस्त लंबी है. हर रोज कहीं न कहीं से लव जिहाद के नाम पर पीड़ित लड़की सामने आ ही जाती है. अभी पिछले ही हफ्ते ग्वालियर की ये लड़की लव जिहाद का शिकार हुई है. इस लड़की को राजस्थान के सुरंगकोट के एक युवक ने झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाया था और इसका धर्म परिवर्तन कर इसके साथ निकाह कर लिया था. अब इसका आरोप है कि लड़का और उसके परिवार वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अब बताइए इतने मामले, इतने सबूत देखकर, किस बाप का दिल अपनी बेटी के लिए रोएगा नहीं. पिता को अपने बेटी की सुरक्षा की चिंता है. आज उसने प्रेम के नाम पर धर्म परिवर्तन कर लिया है, लेकिन पिता को इस बात पर यकीन नहीं है, कि उसका कल अच्छा ही होगा. क्योंकि जब इतिहास में उदाहरण ऐसे हो तो किसी भी बाप के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है. खैर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन चूंकि लड़की नाबालिग है और उसने अपनी मर्जी से निकाह और धर्मपरिवर्तन किया है, तो पुलिस भी इस मामले में शायद ही कुछ कर पाए.











