
सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट पर फिर किया क्राइम सीन रीक्रिएट
23/08/2020
- सुशांत के घर से 3 घंटे की जांच-पड़ताल के बाद निकली सीबीआई टीम
- सुशांत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से सीबीआई ने की पूछताछ
मुंबई, । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने रविवार को तीसरे दिन फिर से सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। यहां 3 घंटे तक गहन जांच-पड़ताल करने के बाद सीबीआई टीम बाहर निकली। सीबीआई की टीम ने आज अंधेरी स्थित वाटर स्टोन रिसोर्ट का दौरा किया जहां सुशांत ने दो महीने बिताए थे। यहां दो घंटे रहकर सीबीआई की टीम ने दिवंगत अभिनेता के बारे में जानकारी एकत्र की। इसी प्रकार सीबीआई की एक टीम ने दिवंगत अभिनेता के डॅाक्टरों से मिलने हिंदुजा अस्पताल में भी गई और यहां से सुशांत की मानसिक स्थिति को जानने का प्रयास किया।
रविवार को सुबह ही सीबीआई की टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर सुशांत के कुक नीरज, दीपेश सावंत व रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को बुला लिया था। इन तीनों से पहले अलग-अलग फिर साथ में बिठाकर सीबीआई ने पूछताछ की। इसके बाद इन तीनों को साथ लेकर सीबीआई की टीम आज फिर से बांद्रा स्थित सुशांत के घर पर पहुंची। यहां सीबीआई के साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद थी। सुशांत के घर में आज फिर से सीबीआई ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया और इसका वीडियोग्राफी भी की है। सीबीआई ने सुशांत के घर पर और बिल्डिंग की छत तथा खिड़की, दरवाजों का निरीक्षण किया है। रविवार शाम सुशांत के घर से सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से पूछताछ के बाद इन दोनों को लेकर सीबीआइ की टीम वहां से निकल गई।
सीबीआई की टीम ने बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्र्यंबके से आज भी पूछताछ की है। सीबीआई की टीम ने आज अंधेरी स्थित वाटर स्टोन रिसोर्ट का दौरा किया जहां सुशांत ने दो महीने बिताए थे। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया किया कि रिसॉर्ट में रहते वक्त सुशांत का व्यवहार कैसा था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम अलग-अलग तरीके से इस मामले की हर संभावना की बारीकी से जांच कर रही है। सीबीआई का आज तीसरा दिन अत्यंत व्यस्त रहा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल सोमवार को सीबीआई रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।














