
चक मार्ग पर भू माफिया का अवैध कब्जा
क्षेत्रीय लेखपाल व भू माफिया की मिलीभगत
प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटवाने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन व आत्मदाह की चेतावनी
कैसरगंज/बहराइच। प्रकरण ग्राम पंचायत नौगइयां तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच के मजरा बाजार पुरवा का है यहां के निवासी भू माफिया मेराज अहमद पुत्र इम्तियाज अली द्वारा सरकारी भूमि चक मार्ग पर जबरन कब्जा करके अपने गाटा संख्या 968 में मिलाकर निर्माण कर लिया गया है ग्रामीणों द्वारा जिसकी सामूहिक लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी कैसरगंज से की गयी थी जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश की खानापूर्ति करते हुए दबंग्ग भू माफिया को बचाने का पूरा प्रयास किया गया है।
परंतु ग्रामीणों द्वारा पुनः भू माफिया एवं क्षेत्रीय लेखपाल के विरुद्ध ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी कैसरगंज को दिया गया है जिस पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है परन्तु इसी बीच जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भू माफिया द्वारा जबरन कब्जा किए गये चक मार्ग को खाली कराने के लिए ग्रामीणों द्वारा सक्षम अधिकारी से मांग की गई है तथा प्रधानमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा कर भू माफिया एवं क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई है क्षेत्रीय लेखपाल के गैर जिम्मेदाराना रवैया से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
भूमाफिया द्वारा कब्जा किए गये चक मार्ग के गाटा संख्या को क्षेत्रीय लेखपाल द्बारा बताने से भी इंकार किया जा रहा हैं जिससे क्षेत्रीय लेखपाल व भूमाफिया की संलिप्तता साफ नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्दी ही चक मार्ग से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया तो पहले आमरण अनशन किया जायेगा और अगर इतने पर भी चक मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो आत्मदाह तक की तैयारी की जायेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।















