
हुजूर कहाँ है एग्रीमेन्ट की सैकड़ो पत्रावलियां ?
जरवल/बहराइच। जरवल नगर पंचायत मे सरकारी जमीनो के एग्रीमेंट की सैकड़ो फाइल ही ऑफिस से गायब है जो एग्रीमेन्ट यहाँ हाइवे के अलावा कस्बे के भीतर निकाय के जिम्मेदारो ने किया नियम कानून को भी दर किनार करके ही दिया है सरकारी अभिलेखों मे जो किराए (लीज) जमीने जो लोगो को दी गई है
जिस पर स्थाई निर्माण नही हो सकता की बात कही गई थी लेकिन लोगो ने एग्रीमेंट पर जो जमीने ली है उस पर स्थाई निर्माण करके लाखो मे बेच भी दिया लेकिन यहाँ का निकाय प्रशासन किसी के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही तक न कर सका अब तो निकाय सूत्र ही बता रहे हैं कि जो भी निकाय की बेशकीमती जमीनो को एग्रीमेन्ट करके दी गई है उनकी सभी पत्रावलियां ही आफिस से गायब है जिसकी पड़ताल तक करने की किसी भी जिम्मेदारो को फ़ुर्सत नही है ऐसा यहाँ के जिम्मेदार क्यो कर रहे हैं एक बड़े सवाल की गुल्थी कोई नही सुलझा पा रहा है तो दूसरी तरफ सरकारी जमीनो पर लोग अपना स्वामित्व भी जताते जा रहे हैं लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ के लोभ मे यहाँ का निकाय प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है।
साथ ही लीज (किराए) पर दी गई जमीनो का किराया तक निकाय प्रशासन नही वसूल रही जो कि जमीनो को देते समय निकाय प्रशासन ने हर माह किराया का भी एग्रीमेन्ट मे किया था ये भी एग्रीमेन्ट मे दर्शाया गया था कि समय से किराया न मिलने पर लोगो से जमीने निकाय प्रशासन खाली करवा लेगा लेकिन आज तक ऐसी कोई भी सरकारी जमीन किसी से खाली नही करवाई गई जिससे निकाय को आर्थिक क्षति भी पहुँचाया जा रहा है साथ ही निकाय की तमाम कीमती सरकारी जमीनो का कोई पता नही भी नही है यहाँ तक की यहाँ के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार को भी नही मालूम कि सरकारी जमीने निकाय की है वो है कहाँ।
मुझे नही मालूम एग्रीमेन्ट की सरकारी फाइलें-देवकुमार
जरवल। नगर पंचायत जरवल से गायब हुई कीमती सरकारी जमीनो के एग्रीमेन्ट की सैकड़ो सरकारी फाइलें आफिस से गायब है जिस पर कभी कोई विभागीय कार्यवाही नही हो सकी दूसरी तरफ कितने लोगों का यहाँ एग्रीमेन्ट है के बाबत मे दैनिक भास्कर ने यहां के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार से जब जानकारी की तो उन्होंने बताया कि एग्रीमेंट की सारी फाइलें तो गायब है संज्ञान मे है पर मुझे कुछ भी पता नही की कितने लोगों को जमीने एग्रीमेन्ट करके दी गई है कौन लोग स्थाई निर्माण कर जमीनो को बेच रखा है कब से लोगो ने किराया नही दिया है पता कर करवाऊँगा।















