बैंक ऑफ बड़ौदा अधिकारियों व कर्मचारियों कोविड-19 के निर्देशों का नही कर रहे पालन

बैंक स्टाप खाता धारकों से करते बदजुबानी


कैसरगंज/बहराइच। एक तरफ मोदी तथा योगी सरकार कोविड-19 जैसी महामारी रोकने के लिए अनेकों प्रकार की कदम उठा रही है वहीं दूसरी तरफ कैसरगंज शाखा बैंक आफ बडौदा के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा बिना मार्क्स लगाए हुए खाताधारकों की भीड़ पर अंकुश नही लगाते जिससे संक्रमित लोग भी भीड़ मे बगैर मास्क के पैसा निकाल रहे हैं

जब कि कोरोना बम यहां तेजी से फैट रहा है इस संबंध में जब दैनिक भास्कर ने लोगो की शिकायत पर बैंक कर्मियों से इस बाबत मे वार्ता की तो बैंक कर्मियों ने कहा भाई जाकर खबर छाप दो हमारे ऊपर के अधिकारी सब जानते है।बैक से निकल रहे युवक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि भैया इस बैंक की भीड़ व बगैर मास्क के परसा निकाल रहे लोगो पर कोई अंकुश नही है बैंक कर्मी लोगो से बदसलूकी अलग से करते है इस बैंक की दुर्व्यवस्था पर अधिकारी भी मौन है।

खबरें और भी हैं...