
पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दीया चोरी के जल्द खुलासे का आश्वासन
मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम गंगापुर में 21 अगस्त की देर रात चोरों द्वारा दिया गया था चोरी की बड़ी घटना को अंजाम
चोरों ने एक ही परिवार के मकान व दुकान में काट दी सेंध, सोते रह गए घरवाले और इलाकाई पुलिस
मोतीपुर/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत स्थित ग्राम गंगापुर में बीते शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक ही परिवार के दुकान व मकान में सेंध लगाकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया था l चोरों ने चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि चोरी होती रही और घरवाले सोते रह गए l जब सुबह जगे परिवार वालों ने मकान व दुकान में सेंध कटा देख चोरी की घटना की जानकारी कोतवाली मूर्तियां पुलिस टीम को दी l प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली मूर्तियां अंतर्गत स्थित ग्राम गंगापुर के मजरा आबादी निवासी नंदलाल मोर्य पुत्र चंद्रिका प्रसाद के घर के पास में किराने की दुकान स्थित है l
प्रत्येक दिन की बात घर के सभी लोग खा पीकर देर रात सो गए थे l सुबह तड़के जगने पर दुकान तथा मकान में सेंध कटा देख परिजनों के होश उड़ गए l ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने देर रात सेंध काटकर घर के पास स्थित किराने की दुकान से खाने पीने के सामान सहित हजारों के माल पर हाथ साफ किया l तथा घर में सेंध काटकर कीमती 3 थान सोने सहित चांदी के जेवर वह लगभग ₹100000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया l घर से कुछ दूरी पर खेत में कागजात व बिखरा सामान सहित खाली बॉक्स बरामद हुआ l
पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली मूर्तियां पुलिस टीम को दे दी l घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे कोतवाल मूर्तिहा सुबोध कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्यवाही का आश्वासन दिया l लेकिन गांव के बीच में देर रात हुई चोरी की बड़ी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को घटनास्थल का दौरा कर मौका मुआयना किया तथा क्षेत्रीय पुलिस टीम को प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए l घटना के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है l पुलिस टीम लगाई गई है , जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा l











