
अमेठी । कोरोना के जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने में लगे जिलाधिकारी अरुण कुमार ने रात साढ़े दस बजे सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से 593 सर्विलांस टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किए जाने के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों को फोन कर जानकारी लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने पर तत्काल उस व्यक्ति को एंबुलेंस उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी लिया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्तियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का स्पष्ट उत्तर न देने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराते हुए पूर्ण जानकारी के साथ ड्यूटी पर मौजूद रहने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस विभाग को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर तत्काल संबंधित थाने से संपर्क कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।











