अनलॉक-3 : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन परेशान, कोरोना की जांच का बढ़ाया जाना चाहिए दायरा

-प्लाज्मा दान करने वाली शिवानी बनी जिले की पहली महिला

गुड़गांव

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार को सप्ताहांत शनिवार व रविवार लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ गई है। दूसरे दिन रविवार को भी शहर के मुख्य सदर बाजार व अन्य बाजारों तथा शॉपिंग मॉल्स आदि भी बंद रहे। पुलिस विभाग व नगर निगम के अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर स्थिति का जायजा लेते दिखाई दिए। जो दुकानें खुली हुई थी, उनको बंद कराया गया, ताकि सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कराया जा सके। गुडग़ांव जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी प्रभावित हुई है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। पर्याप्त संख्या में कोरोना की जांच भी कराई जा रही है। जानकारों की मानें तो यह जांच गुडग़ांव में मात्र 5 प्रतिशत है, जोकि आबादी के मुकाबले बहुत कम है।

जांच का दायरा व संख्या बढ़ाए जाने की जरुरत है। हालांकि प्रशासन ने प्रति एक लाख पर 10 हजार लोगों की कोरोना जांच की है। यानि कि जिले में एक लाख 55 हजार लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जोकि अभी भी जारी है। जानकारों का मानना है कि अनलॉक के चलते लोगों ने कोरोना के प्रति कम सावधानी बरतनी शुरु कर दी है। इसी कारण से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है। लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी आमजनों से आग्रह करता आ रहा है कि कोरोना से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क का नियमित रुप से इस्तेमाल करें, तभी कोरोना की जंग जीती जा सकती है। कोरोना पीडि़तों के लिए जिला प्रशासन ने प्लाज्मा दान करने के लिए कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को जागरुक करना शुरु कर दिया है,

ताकि वे प्लाज्मा दान कर सकें और इसका लाभ कोरोना पीडि़तों को मिल सके। कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ हुई शिवानी कौशिक ने गत दिवस प्लाज्मा दान कर जिले की पहली महिला बनने का श्रेय प्राप्त किया है। शिवानी ने कोरोना से स्वस्थ हुए अन्य लोगों को भी प्लाज्मा दान करने का आग्रह किया है। जिला प्रशासन ने यह भी व्यवस्था की है कि कोई भी साढ़े 8 हजार रुपए का भुगतान कर स्वास्थ्य विभाग से अपने मरीज के लिए प्लाज्मा प्राप्त कर सकता है। 2 दिवसीय लॉकडाउन को लेकर शहरवासियों में रविवार को भी असमंजस बना रहा। शहर के मुख्य सदर बाजार में खाद्य पदार्थों व मेडिकल स्टोर तथा किरयाना की दुकानें खुली रही, जिनसे लोग अपनी जरुरत का सामान खरीदते दिखाई दिए। रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित मॉल्स बंद ही रहे। शॉपिंग मॉल्स में डिपार्टमेंटल स्टोर व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली दिखाई दी हालांकि व्यापारी वर्ग इस 2 दिवसीय लॉकडाउन का विरोध कर रहा है। इन व्यापारियों का कहना है कि शनिवार व रविवार को बाजारों में श्रमिकों के परिजनों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है और वे अच्छी खरीददारी भी करते हैं। प्रशासन को सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद करने के आदेश देने चाहिए। उनकी मांग पर अभी प्रशासन ने किसी प्रकार का कोई निर्णय अभी नहीं लिया है। अनलॉक-3 के 23वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही दिखाई दिया। अन्य दिनों की भांति रविवार को भी वाहन बड़ी संख्या में सडक़ों पर चलते दिखाई दिए। लोगों का कहना है कि जब सरकार ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों मे 2 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है तो वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, जो प्रशासन नहीं लगा रहा है।

खबरें और भी हैं...