
हर किसी के जीवन का आखिरी पड़ाव मौत ही हैं. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर. शायद आपमें से बहुत कम लोगों को ये बात पता न हो की रास्ते से निकल रही शवयात्रा को देखकर हमें कुछ ऐसे काम करने चाहिए, जिनको अगर आप करते हैं, तो मरने वाले इंसान की आत्मा आपको आशीर्वाद देती हैं और आपके रुके हुए काम भी तुरंत बनने लग जाते हैं, तो चलिए आप भी जान लीजिये ऐसे कौन से काम है, जो हमें शवयात्रा को देखकर करने चाहिए.
जिस भी समय आपको रास्ते में जाते हुए कोई भी शवयात्रा दिखे, तो सबसे पहले दोनों हाथ जोड़कर उसको प्रणाम करे और शिव-शिव नाम का उच्चारण करे. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जिस भी इंसान की मौत हुई हैं, वो अपने साथ उस इंसान के भी सारे दुख, दर्द और कष्ट भी ले जाता है, जो उसको उस समय प्रणाम कर रहा है.
मरे हुए इंसान को ‘शिव’ जिसका मतलब उसको मुक्ति मिले. ये कुछ ऐसे छोटे-छोटे नियम है, जिनको करके हमें लाभ मिल सकता है और मरने वाले इंसान की आत्मा को शांति भी मिलती हैं.
मनुस्मृति में ऐसा माना जाता है कि जब भी किसी व्यक्ति की शव यात्रा निकले तो रास्ते में गॉव जरुर पड़ना चाहिए. पुराणों में कहा गया है जो भी इंसान ब्राह्मण की अर्थी को कंधा देता,उसे जीवन के हर कदम पर 1 यज्ञ के बराबर पुण्य मिलता है
हिन्दू शास्त्रों में ऐसा माना जाता है अगर कोई भी ब्राह्मण व्यक्ति दूसरे ब्राह्मण व्यक्ति की अर्थी को अपने स्वार्थ और पैसों के लिए कंधा देता है, तो वो ब्राह्मण व्यक्ति 10 दिन तक अशुद्ध रहता है. शव यात्रा को देखते ही थोड़ी देर के लिए उस जगह पर ही खड़े होकर भगवान से मरने वाले इंसान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी शवयात्रा को देखना शुभ माना जाता है. मान्यता ये है कि अगर कोई इंसान शव यात्रा को देख भर लेता है, तो उसके सभी काम पूरे हो जाते हैं. उसके जीवन में खुशियां आती हैं और सभी दुख दूर हो जाते हैं.















