यूपी में कोरोना : संक्रमण में लखनऊ तो मौत में कानपुर अव्वल, भयावह है ताजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,92,382 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें से 1,40,107 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 72.82 फीसद संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। राज्य में 49,288 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है।

लेकिन प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब स्थित राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर नगर की है। लखनऊ में जहां 6,966 एक्टिव केस हैं, जबकि 291 लोगो की मौत हुई है। वहीं, कानपुर में 3,591 एक्टिव केस और 367 की मौत हुई है।

यूपी के टॉप-10 जनपद जहां आज 100 से अधिक केस मिले

लखनऊ749
कानपुर नगर266
प्रयागराज198
गोरखपुर198
गाजियाबाद106
गौतमबुद्धनगर138
लखीमपुर खीरी104
मुरादाबाद143
अलीगढ़124
सहारनपुर118

इन जिलों में 100 से कम आए केस

वाराणसी में 91, बरेली में 78, झांसी में 59, बलिया में 93, मेरठ में 92, जौनपुर में 49, देवरिया में 80, बाराबंकी में 86, आजमगढ़ में 97, शाहजहांपुर में 54, अयोध्या में 72, रामपुर में 62, आगरा में 36, गाजीपुर में 37, कुशीनगर में 78, महाराजगंज में 107, गोंडा में 60, बस्ती में 24, हरदोई में 81, बुलंदशहर में 19, सिद्धार्थनगर में 51, मथुरा में 31, पीलीभीत में 42, सुल्तानपुर में 17, लखीमपुर खीरी में 104, संत कबीरनगर में 22, बहराइच में 52, उन्नाव में 37, चंदौली में 18, सीतापुर में 49, इटावा में 58, मुजफ्फरनगर में 56, हापुड़ में 19, कन्नौज में 34, प्रतापगढ़ में 42, मिर्जापुर में 21, संभल में 15, बिजनौर में 39, अमरोहा में 32, सोनभद्र में 31, मैनपुरी में 08, फिरोजाबाद में 35, बदायूं में 37, रायबरेली में 16, मऊ में 37, जालौन में 17, फतेहपुर में 19, अमेठी में 20, फर्रुखाबाद में 14, ललितपुर में 31, औरैया में 11, भदोही में 29, कानपुर देहात में 17, बागपत में 04, शामली में 18, बलरामपुर में 22, कौशांबी में 26, एटा में 08, कासगंज में 12, अंबेडकरगनर में 16, श्रावस्ती में 08, बांदा में 06, हमीरपुर में 05, चित्रकूट में 13, हाथरस में 19, महोबा में 03 रोगी सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

24 घंटे में नए केस4,677
24 घंटे में डिस्चार्ज4,494
आज तक कुल डिस्चार्ज1,40,107
24 घंटे में मौत63
अब तक कुल मौत2,987
एक्टिव केस49,288

जिन जिलों में हुई 63 संक्रमितों की मौत

कानपुर नगर में 13, लखनऊ में 05, प्रयागराज, बलिया में 04-04, आजमगढ़ में 03, गोरखपुर, वाराणसी, बुलंदशहर, हापुड़, रायबरेली, कानपुर देहात, देवरिया में 02-02, बरेली, अयोध्या, रामपुर, आगरा, महारागंज, गोंडा मुरादाबाद, झांसी, जौनपुर, मथुरा, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, इटावा, प्रतापगढ़, मऊ, ललितपुर, बागपत, कौशांबी, श्रावस्ती, बिजनौर में 01-01 रोगी की मौत हुई है।

सरकारी विभागों में तेजी से फैल रहा कोरोना

राजधानी में स्वास्थ्य मुख्यालय के महानिदेशक परिवार कल्याण की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके पति और मेड में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी तरफ साइबर क्राइम सेल में एक साथ सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए गए हैं। इसके बाद से हजरतगंज थाने में तैनात पुलिस कर्मियों सकते में आ गए हैं।

लखनऊ में आज 519 रोगी डिस्चार्ज

आज जनपद लखनऊ में कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4,663 लोगो के सैंपल टीमों द्वारा लिए गए हैं। जबकि 519 रोगी डिस्चार्ज हुए हैं। नए केस आशियाना में 25, इंदिरा नगर में 32, आलमबाग में 29, ठाकुरगंज में 23, तालकटोरा में 21, हसनगंज में 13, चिनहट में 25, गोमती नगर में 38, महानगर में 22, हजरतगंज में 30, मड़ियांव में 28, रायबरेली रोड में 19, अलीगंज में 17, चौक में 27, जानकीपुरम में 20, विकासनगर में 13, सहादतगंज में 11, गुडम्बा में 14, हुसैनगंज में 12, बाजारखाला में 18, कृष्णानगर में 11, नाका में 10 पॉजिटिव रोगी पाए गए।

खबरें और भी हैं...