एसएसबी ने पकड़ा भारी मात्रा मे तस्करी का सामान

रुपईडीहा/बहराइच। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी की सीमा चौकी मुंशी पुरवा के इंचार्ज निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल राष्ट्र से भारी मात्रा में खाद्य सामग्री अवैध रास्ते से भारत आने वाली है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए चौकी इंचार्ज ने एक नाका पार्टी गठित की जिसके इंचार्ज खुद निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा साथ में उप-निरीक्षक शैलेश कुमार, मुख्य आरक्षी चंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू रजक, प्रमोद कुमार व बेचन कुमार थे। मुखबिर द्वारा बताई हुए जगह सीमा स्तंभ संख्या 649/26 के पास पहुंचकर जवान झाड़ियों में छुप कर बैठ गए। काफी देर तक इंतजार करने पर कोई हरकत नहीं हुई तो जवान आसपास तस्कर को खोजने लगे तभी देखा एक व्यक्ति झाड़ियों के पीछे छिपा है। जिसके पास एक मोटरसाइकिल व कुछ सामानों से भरी बोरियां है। जवानों को देख वह व्यक्ति भागने लगा।

तभी जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जामा तलाशी लेने पर 8 बोरी छुहारा 4 बोरी चाइनीस मटर बरामद हुई । पूछताछ करने पर बताया हम तो मजदूर हैं साहब यह सामान नेपाल से लाकर यहां इकट्ठा कर रहे थे। गाड़ी आने पर ले जाते जिसके हमें ₹500 मिलते। अभियुक्त की पहचान राकेश कुमार यादव पुत्र त्रिवेणी प्रसाद यादव उम्र लगभग 29 वर्ष ग्राम तिगडा, पोस्ट बंजारिया, थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के रूप मे हुई है।


कमांडेंट ने बरामद 390 किलोग्राम  छुहारा व 100 किलो मटर मोटरसाइकिल सहित नानपारा कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। जिसकी कीमत ₹51100 आंकी गई है।

खबरें और भी हैं...