विभिन्न अवैध सामानों व चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। रूपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने इण्डो नेपाल बार्डर पर विभिन्न अपराधिक वारदाते करने के आरोपी दो कुख्यात युवकों को तमंचा, जिंदा कारतूस, चरस व चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर दो बजे थाने के एसआई शिवनाथ गुप्ता व हरीश सिंह, आरक्षी भोला यादव, वैजनाथ यादव, विवेक कुमार, रंजयलाल साहनी व एसएसबी रूपईडीहा बीओपी के एसआई गुरू सेवक सिंह, कां. धमेन्द्र कुमार तिवारी, राज कमल निषाद व धमेन्द्र यादव को माधवपुरवा गांव की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ भेजा। इन लोगों ने विपरीत दिशा से आते हुए दो बाइक सवार युवकों को रोक लिया। पुलिस को देखकर ये लोग भागने लगे।

परन्तु सभी लोगों ने इन्हे घेरकर पकड़ लिया। इन दोनों की जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 किलो 350 ग्राम नेपाली चरस, 02 अदद बारह सिंघा की सींघ व 02 चोरी की बाइक भी बरामद हुई। जिन्हे ये लोग चलाकर ला रहे थे। इन दोनों की पहचान मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली पुत्र वली मोहम्मद निवासी इमामनगर थाना खैरीघाट हाल पता ग्राम बनकुरी थाना रूपईडीहा व कमरूद्दीन पुत्र हसमत खान निवासी ग्राम बनकुरी थाना रूपईडीहा के रूप मे हुई है।

अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग भारतीय क्षेत्र से चोरी की बाइक चुराकर नेपाल बेचते है व नेपाल से वन्य जीवों के अंगों तथा चरस की तस्करी भारतीय क्षेत्रों मे वर्षो से करते आ रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि इन लोगों पर विभिन्न धाराओं मे थाना मोतीपुर मे 03, कोतवाली मुर्तिहा मे 01 व रूपईडीहा थाने मे 02 मुकदमे दर्ज है। इन लोगों के विरूद्ध भारतीय वनजीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत भी मुकदमा दर्ज है।

चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार

रूपईडीहा/बहराइच। रूपईडीहा पुलिस ने दो युवकों को गांव मे चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि एसआई सत्येन्द्र कुमार यादव, कां. मनोज कुमार गौड़, जसविंदर यादव व प्रमोद कुमार वर्मा कस्बे के नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के खण्डर की ओर से सोमवार की सुबह लगभग 03 बजे गुजर रहे थे। तभी उन्हे टार्च की रोशनी मे दो युवक माल गोदाम के कोने मे दुबके दिखाई पड़े। इन्हे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

तलाशी के दौरान 02 टार्च, 01 पेचकस व 01 चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है। यह लोग कही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे। दोनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। युवकों की पहचान हलीम पुत्र सलीम, व साजन पुत्र याकुब निवासी लहरपुरवा दाखिला निबिया थाना रूपईडीहा के रूप मे हुई है। बीते 06 माह से लाक डाउन होने के कारण रूपईडीहा कस्बे की सभी दुकाने बंद है। ठेला, रिक्शा व तांगा चालकों के सामने रोजी व घर खर्च चलना मुहाल है। कस्बा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक नशे के शिकार हो रहे है। इसीलिए छिटपुट चोरियों की ओर नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के युवा उन्मुख हो रहे है।

खबरें और भी हैं...