
- परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करेगा एलईडी सारथी वाहन
मैनपुरी – परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार के लिए सीएमओ कार्यालय से एलईडी वीडियो सारथी वाहन को मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने हर झंडी दिखाकर रवाना किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी गई एलईडी सारथी वैन गांव गांव जाकर लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी रोजनाओं की जानकारी देगा।
मैनपुरी में मिशन परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने सीएमओ कार्यालय से एलईडी सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
यह सारथी वाहन गांव गांव जाकर लोगों को जहां परिवार नियोजन को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी देगा तो वहीं वाहन एक एलईडी के माध्यम से स्क्रीन पर जागरूकता वीडियो का भी प्रसारण करेगा। एलईडी वीडियो सारथी वाहन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सम्वन्धी योजनाओं के साथ साथ कोविड-19 रोकथाम के लिए भी जागरूक करेगा। वाहन द्वारा महिला एवं पुरुषों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी व कॉपर टी, छाया, निरोध, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा का प्रचार प्रसार किया जाएगा। सास-बहू सम्मेलन, नई पहल किट के माध्यम से नव दंपतियों को भी परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी भी सारथी वाहन में चल चित्र के माध्यम से प्रसारण कर दी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. ए. के. पांडेय, एसीएमओ डॉ. राजीव रॉय, डॉ. संजीव राय बहादुर, रविन्द्र कुमार गौर, डीपीएम संजीव कुमार, डीसीपीएम राजीव कुमार, अमरीश यादव, अंजली सिंह, सीमा रानी, फेमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर रंजीत कुमार, कमलदीप आदि लोग उपस्थित नजर आए।
वर्जन – अशोक कुमार पाण्ड़ेय, मुख्य चिकित्साधिकारी मैनपुरी
एलईडी वीडियो सारथी वैन जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारी देने के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम की भी जानकारी प्रदान करेगा। अभी वाहन को 8 अगस्त तक सभी ब्लॉक में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया जा रहा है। कोई क्षेत्र अगर छूट जाता है तो इसकी समय सीमा बढ़ाकर वहां भी परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता के लिए भेजा जाएगा।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










