डीएम ने ईशन नदी का किया जीर्णोद्वार, शिलापट्टिका का किया अनावरण

डीएम ने सहयोग करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया

डीएम ने जनता से अपील की नदी में कूड़ा करकट आदि न ड़ालें

मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने जन सहयोग से ईसन नदी को पुराने स्वरूप में लाने, पूरे वर्ष पानी की उपलब्धता हेतु बने चेकडैम, रैंप, इंटरलॉकिंग, आउटलेट, साफ-सफाई आदि कार्यों की शिलापट्टिका का अनावरण देवी मेला पंडाल के समीप करते हुए कहा कि अपना अस्तित्व खो चुकी शहर की प्रमुख नदी में बिना सरकारी खर्चे के सभी कार्य जन सहयोग से कराए गए हैं, नदी में साफ-साफ जल उपलब्ध है इसके लिए कुछ ग्राम प्रधानों ने नाला सफाई का कार्य में रुचि दिखाई, तमाम लोगों ने तन-मन-धन से नदी के जीर्णोद्धार में अपनी भूमिका अदा की, ऐसे सभी लोग बधाई के पात्र हैं।


डीएम ने कहा कि नदी पर अवैध अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ सफाई के कार्य में क्षेत्रीय लेखपालों ने भी कड़ी मेहनत की, सहायक अभियंता विनियमित क्षेत्र ने चेकडैम, आउटलेट, इंटरलॉकिंग का कार्य कराने में पूरा सहयोग दिया, सुबह से लेकर शाम तक साइट पर खड़े होकर अपने निर्देशन में निर्माण कार्यों को पूरा कराया, तमाम लोगों ने श्रमदान कर सफाई का कार्य किया, बरसों से जमा जलकुंभी साफ की, कई लोगों ने नकद राशि, ईट, बालू उपलब्ध कराया। उप जिलाधिकारी सदर, घिरोर, कुरावली, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी घिरोर, अधिशासी अभियंता नहर ने भी नदी में पानी की उपलब्धता हेतु काफी मेहनत की, ईसन नदी को रामगंगा कमांड कानपुर ब्रांच, काक नदी से जोड़ा गया तब कहीं जाकर नदी में साफ पानी उपलब्ध हुआ है।


जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के किनारे कई स्थानों पर पिकनिक पॉइंट विकसित किए गए हैं, देवी मेला पंडाल के पास रैंप, सींढ़िया बनाई गई है ताकि लोग गंगा के पानी से स्नान कर सकें। उन्होंने कहा कि नदी में पानी की उपलब्धता होने से नदी में दुर्लभ प्रजाति के जलचर मौजूद हैं, नदी किनारे का वातावरण स्वच्छ हो चुका है, शहर के जलस्तर में सुधार के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, नदी में पूरे वर्ष पानी उपलब्ध होने पर नदी के किनारे के किसानों को भी राहत मिलेगी।


अनावरण के समय पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी किशनी, सदर, घिरोर, करहल, ऋषीराज, रजनीकांत, अनिल कटियार, रतन वर्मा, अधिशाषी अभियंता नहर गोपाल जी, सहायक अभियंता विनियमित क्षेत्र पी.के. दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामी दीन, रोहित दुबे आदि उपस्थित रहे।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...