उन्नाव।बारा सगवर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरे रता रसूलपुर निवासी दो सगे भाइयों के बीच हो रही कहासुनी व मारपीट में बीच बचाव करने गए बड़े भाई के सर पर डंडा लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के गांव रताखेड़ा रसूलपुर निवासी बुद्धि लाल पासवान ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके 6 पुत्र है बीते दिन सोमवार देर शाम 8 बजे बुद्धि लाल के चौथे नंबर के पुत्र ओम प्रकाश उर्फ छोटू व कुलदीप उर्फ पंचम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।
जिसके चलते दोनों में झगड़ा होने लगा झगड़े की बात सुनकर बीच-बचाव करने गए बड़े भाई काली प्रसाद 40 वर्ष झगड़े को शांत ही करा रहे थे कि इसी बीच ओम प्रकाश पासवान उर्फ छोटू ने काली प्रसाद पर केसर पर डंडे से हमला कर दिया ।
जिससे काली प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक काली प्रसाद 6 भाइयों व 2 बहनों में सबसे बड़ा था।वह मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था।म्रतक काली प्रसाद की पत्नी गीता व तीन मासूम बच्चे करन 9 वर्ष अर्जुन 6 वर्ष व अभिमन्यु 4 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है।मां रामप्यारी घटना के वक्त अपनी बेटी सीमा के घर सरेनी गयी हुई थी बेटे की मौत की खबर सुनकर रात को 1 बजे घर पहुँची।थाना बारासगवर पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे दोनों भाइयों ओम प्रकाश व कुलदीप को थाने ले गयी है।घटना के बाद गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।