इन पहेलियों का जवाब देने के लिए चाहिए अक्ल, क्या आपके पास है ?

अक्‍सर हमलोग बचपन से ही पहेलियाँ बुझना बड़ा पसंद करते हैं। स्कूल में टीचर से लेकर पास की बेंच पर बैठने वाला बच्चा तक हर कोई अपनी अपनी पहेलियाँ लेकर आ जाता था। फिर हम सब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते थे और उस पहली का जवाब सबसे पहले देने का प्रयास करते थे। कहते हैं पहेली को सुलझाने से दिमाग की अच्छी खासी कसरत हो जाती हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम भी आपके लिए कुछ पहेली लेकर आए हैं। यूँ तो आपने आज तक बहुत से सवाल देखे और पढ़े होंगे और उनमे से कई सवालों के जवाब दिए होंगे। मगर आज हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछने वाले है, जिनके जवाब शायद ही आपको पता होंगे। देखते हैं इन पहेलियों को सुलझाने में आप कितने सक्षम हो पाते हैं ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो शब्दों को घुमा फिराकर पूछे गए हैं। तो आइये आप भी खुद को जाँचिये कि आप कितने बुद्धिमान हैं ?

सवाल: वो कौन हैं जो गूंगा है बहरा है और अंधा भी है लेकिन बोलता हमेशा सच है?

जवाब : दर्पण

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे गरीब लोग तो फेंक देते हैं लेकिन अमीर लोग उसे जेब में रख लेते हैं?

जवाब : बहती नाक

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?

जवाब : लौंग

सवाल: वह कौन सा इंग्लिश का वर्ड है जिसे हमेशा इंग्लिश में इनकरेक्‍ट स्‍पेलिंग किया जाता है?

जवाब : Incorrectly

सवाल: कुछ महीने 31 दिन के होते हैं लेकिन कौन सा कितने महीने 28 दिन के होते हैं?

जवाब : हर महीना (28 दिन हर महीने में आता है)

सवाल: उस चीज का नाम बताएं जिसे आग से जलाया नहीं जा सकता पानी से भिगाया नहीं जा सकता मौत उसे मार नहीं सकती और शस्‍त्र उसे काट नहीं सकता?

जवाब : परछाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें