अगर आप भी उड़ा देते हैं नाक के बाल, तो जरूर जान लें ये बड़ी बात !

आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के नाक और कान में भी काफी लंबे-लंबे बाल होते हैं, हालांकि इस पर इंसान का बस नहीं चलता, लेकिन लोगों इसे भी हटा लेते हैं, ताकि उन्हे समाज में या दोस्तों के बीच शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े। लेकिन अगर आप इन बालों के बारे में कुछ खास बाते जान ले तो शायद ऐसा करने से बचेंगे।

लोग यही समझते हैं कि नाक के बाल किसी काम के नहीं है, इसलिए इसे हटा ही दें, लेकिन आज आप को नाक में बाल होने के कुछ फायदे बता रहे हैं। नाक में बाल होने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि जब आप सांस लेते हैं तो आपके नाक के बाल हवा के साथ गन्दगी, जीवाणु और किटाणुओं को आपके शरीर में प्रवेश करने से रोकता है।

ऐसे में अगर आप अपने नाक के बाल हटा चुके हैं तो हवा में मौजूद गन्दगी, जीवाणु और किटाणुओं आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण आप किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। नाक में बाल नहीं होने के कारण सांस लेने के दौरान बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर जाती है जिसके कारण आपको इन्फेक्शन भी हो सकता है।

ऐसे में आपको बता दें कि कभी भी अपने नाक के बाल पूरी तरह से नहीं काटे, हालांकि अगर आपके नाक के बाल अधिक लंबे हो गए है और ये नाक से बाहर निकल चुके हैं, तब आप इसके बाहरी हिस्से को काट दें, लेकिन इसे पूरी तरह से काटने की गलती कभी न करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें