गोरखपुर। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे ने कहाकि रेलवे व रेल कर्मचारियों के हितों के लिए हमने लंबी लडाई लडी है। जिसका प्रतिफल आज हमें सम्मान के रूप में देखने को मिला है। यदि रेल कर्मचारियों ने साथ दिया तो गोरखपुर स्टेशन से प्राइवेट गाड़ियां नहीं चलने पाएंगी।
सेवानिवृत्ति के पश्चात ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल द्वारा गार्ड लाबी के सामने रेलवे परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि गोरखपुर पूर्व के गार्डों के द्वारा आयोजित समारोह से वे अभिभूत हैं। सेवानिवृत्त के बाद भी वे रेल कर्मचारियों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहेंगे।
उन्होंने कहाकि गार्डो द्वारा दिया गया सम्मान अविस्मरणीय रहेगा। एससी त्रिपाठी ने कहाकि 8 अगस्त 2013 को मेरे नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते समय सुभाष दुबे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने प्रेस क्लब में मुझे गले लगाया। इसके बाद वे उनसे जुडे। आल इंडिया गार्ड कौंसिल के जोनल महामंत्री शीतल प्रसाद ने कहाकि हमें अपेक्षा है कि सेवानिृत्ति के बाद भी श्री दुबे कर्मचारियों के हितों की लडाई में आगे रहेंगे। पूर्व मुख्य परिचालन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी ने कहाकि मजदूरों के प्रति उनमें समर्पण की भावना थी।
गार्डों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को उनकी लोकप्रियता की मिसाल है। पूर्व चेयरमैन रेलवे भर्ती बोर्ड बकरीदन ने व्यक्तिगत एवं आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए उनके भावी सुखद जीवन की कामना की। वरिष्ठ गार्ड नसीम ने कहाकि जो भी व्यक्ति सुभाष दुबे के संपर्क में आया वह फिर कभी उनसे अलग नहीं हो पाया। कार्यक्रम को डिप्टी सीओएम कोचिंग संजीव सेठ, ऑडिट ऑफिसर विनोद पांडेय, रामदरश पासवान व मनीष पांडेय ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता कौंसिल के जोनल संरक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी व संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।
इससे पूर्व कर्मचारियों ने सुभाष दुबे को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, सुरेश गौतम, राजेश गौतम, अशोक कुमार, आई रहमान, केएम सिन्हा, धीरेंद्र सिंह, जीवीएस त्रिपाठी, एसके तिवारी, मनोज कुमार शर्मा, एसके यादव, एसके शर्मा, केके शर्मा, डीडी तिवारी, पीके तिवारी, एके उपाध्याय, विशाल कुमार, संतोष कुमार, दिलीप कुमार, अरशद हुसैन, टीके चौबे, गोविंद पांडेय, अनिल कुमार, पीके सिन्हा, हेमंत कुमार, सुरेश यादव, डीके विश्वकर्मा, एसएन यादव, धर्मेंद्र चंद्र, संजीव मिश्रा, अशरफ अली, बलवंत सिंह, मासूम अली, धर्मेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, चंद्रमोहन आर्य, चंद्र मोहन, प्रियंबदा त्रिपाठी, अंजना लाल, कुमकुम श्रीवास्तव, दीपशिखा, एसी चौरसिया, अनिल शर्मा, जितेंद्र सिंह, यातायात निरीक्षक अजीत कुमार, राजीव पांडेय, केके तिवारी, डीके श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव डीवी यादव, विजयनाथ ठाकुर, केएन चौबे सुनील बहल, विवेक तिवारी, अजय सिंह, राजू दुबे आदि लोग उपस्थित थे।